Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKiara Advani Siddharth Malothra Announces Pregnancy Sweet Instagram Post Fans Congratulate Couple

शादी के दो साल बाद मम्मी-पापा बनने जा रहे कियारा और सिद्धार्थ, क्यूट फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

  • कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वो मां बनने वाली हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
शादी के दो साल बाद मम्मी-पापा बनने जा रहे कियारा और सिद्धार्थ, क्यूट फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर में बहुत जल्द खुशियां आने वाली हैं। बॉलीवुड के क्यूट कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक स्वीट सा पोस्ट शेयर करके बताया कि उनके जीवन का सबसे अच्छा गिफ्ट आनेवाला है। कियारा की इस पोस्ट पर फैंस ने खुशी जाहिर की है।

कियारा आडवाणी ने शेयर किया पोस्ट

कियारा आडवाणी ने जो पोस्ट शेयर किया उसमें कियारा और सिद्धार्थ के हाथ नजर आ रहे हैं। उन हाथों पर छोटे बच्चे के मोजे रखे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- हमारे जीवन का सबसे अच्छा गिफ्ट जल्द आनेवाला है। इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक बच्चे, हार्ट, नजर नहीं लगने वाला और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है।

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी बधाई

कियारा की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा कि आप दोनों बेस्ट मॉम-डैड होंगे। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- बच्चे कमाल के होंगे। बहुत सारे यूजर्स ने कियारा और सिद्धार्थ को बधाई दी है।

साल 2023 में हुई थी कियारा और सिद्धार्थ की शादी

कियारा और सिद्धार्थ ने 07 फरवरी, 2023 में शादी रचाई थी। वहीं,साल 2021 में सिद्धार्थ और कियारा की फिल्म शेरशाह रिलीज हुई थी। दोनों की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। कियारा ने अपनी शादी की सालगिराह पर अपने पति के साथ एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया था। उस वीडियो में उन्होंने दिखाया था कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कैसी थी और अब दोनों की जिंदगी कैसे जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें