पदमा में बिजली विभा ने दिखाई तत्परता, शीघ्र बिजली हुई बहाल
पदमा में तेज आंधी और बारिश से कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे बिजली व्यवस्था ठप हो गई। हालांकि, बिजली विभाग के जेई अभिषेक आनंद की तत्परता से कुछ घंटों में पदमा टाउन और जेएपीटीसी की बिजली बहाल...

पदमा। प्रतिनिधि गत शनिवार को आए तेज आंधी एवं बारिश के कारण पदमा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियां तो वहीं पेड़ जड़ से उखड़ गए। इसके साथ ही अनेक बिजली के खंभे भी गिर गए। पेड़ों के गिरने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई। स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा था मानो अभी कई दिनों तक बिजली नहीं आ पाएगी। किंतु बिजली विभाग के जेई अभिषेक आंनद की तत्परता से महज कुछ ही घंटों के बाद पदमा टाउन एवं जेएपीटीसी संस्थान की बिजली बहाल कर दी गई। इसके लिए उन्होंने कई टीमों को एक साथ काम पर लगा दिया।
कई जगह बिजली के तार गिरे पड़े थे। युद्ध स्तर पर उन्हें ठीक किया गया और रविवार शाम तक बिजली व्यवस्था बहाल कर देने की बात उन्होंने कही।जेई के इस प्रयास की प्रखंड वासी सराहना कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।