प्लांट में पुलिस तैनात, किसी को धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं
सदर अस्पताल में लगे वाटर खराब रहने से बढ़ रहा मरीजों का दर्द प्लांट में पुलिस तैनात, किसी को धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा सदर अस्पताल में लगे वाटर एटीएम खराब होने से मरीज परेशान हैं। इससे भीषण गर्मी में यहां इलाज कराने पहुंच रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोडरमा में लोगों के लिए लाखों खर्च कर लगे वाटर एटीएम महज शोभा की वस्तु बन गई है। विधायक मद से कुछ वर्ष पूर्व लगाया गया वाटर एटीएम मशीन खराब है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। विधायक मद से सदर अस्पताल कोडरमा में इसे मरीज और उनके परिजनों के लिए लगाया गया था। वही कोडरमा बाजार स्थित लगा वाटर एटीएम मशीन के साथ-साथ झुमरी तिलैया ओवरब्रिज के नीचे भी लगे वाटर एटीएम मशीन सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई है।
शहरी क्षेत्र में नगर परिषद व नगर पंचायत को इसकी देखरेख करनी चाहिए, लेकिन वहां से भी इसका ख्याल नहीं रखा जा रहा है। शहरी क्षेत्र में काफी संख्या में बाहरी लोग प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यों के साथ शहर पहुंचते हैं, जहां उन्हें पानी की जरूरत पड़ती है। लेकिन मशीन खराब होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बोतल बंद पानी खरीदने की मजबूरी होती है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रंजीत कुमार ने कहा कि वाटर एटीएम मशीन खराब है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज और वहां पहुंचने वाले लोगों के लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि स्थानीय लोग भी इस वाटर एटीएम को चालू करने की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।