करीना कपूर के लाडले का क्यूट वीडियो वायरल, शरारती जेह स्टेज पर बने हाथी
- करीना कपूर के छोटे बेटे जेह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह काफी क्यूट दिख रहे हैं। दर्शकों में बैठी करीना अपने बेटे का उत्साह बढ़ा रही हैं। वीडियो पर लोगों ने करीना की लाइफ की तारीफ की है।
करीना कपूर के बेटे जेह को अक्सर पैप्स को मुंह चिढ़ाते या शैतानी करते देखा जाता है। अब उनका एक क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें सैफ के लाडले हाथी बने स्कूल फंक्शन में परफॉर्म कर रहे हैं। करीना दर्शकों में बैठी जेह को चीयर करतीं दिख रही हैं। वीडियो क्लिप X (ट्विटर) पर शेयर की गई है। इसमें लोग करीना और उनके परिवार की तारीफ कर रहे हैं।
जेह की क्यूटनेस
करीना कपूर के बच्चे पैप्स के फेवरिट हैं। आए दिन उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी बता चुकी हैं कि तैमूर शांत रहते हैं और जेह हर जगह छाए रहते हैं। अब जेह का प्यारा सा वीडियो सामने आया है। उसमें वह स्टेज पर क्यूट एलिफेंट बने दिख रहे हैं। वीडियो कब का है यह नहीं कन्फर्म नहीं है।
करीना की लोगों ने की तारीफ
जेह हाथी के गेटअप में एक बच्ची के बगल में हैं। करीना की एक फैन ने लिखा है, करीना की हेल्दी मैरीड लाइफ और बच्चों को नजर न लगे। मुझे लगता है कि बॉलीवुड में वह और जेनेलिया हैं जो दिल से खुश हैं और अपनी मैरीड लाइफ से संतुष्ट हैं। एक और ने लिखा है, उन्होंने अपने लिए अच्छी जिंदगी क्रिएट की है। एक कमेंट है, कितनी कम्प्लीट लाइफ है। कपूर खानदान में पैदा हुई। सुंदर है। सक्सेसफुल करियर है। भरापूरा परिवार है, नवाब लाइफ पार्टनर है। 2 बच्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।