Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor Khan Share Sister in law Soha Ali Khan and Kunal Kemmu Unseen Photo And Call Her favorite couple

करीना कपूर खान ने बताया कौन है उनकी 'पसंदीदा जोड़ी', एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर लुटाया प्यार

  • करीना का बॉन्ड न सिर्फ सैफ बल्कि अपने ससुराल वालों के साथ भी काफी अच्छा है। उन्हें अक्सर अपनी सास शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ मस्ती करते देखा जाता है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। करीना ने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। करीना प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। करीना और सैफ अली खान की जोड़ी भी इंडस्ट्री में काफी पसंद की जाती है। करीना का बॉन्ड न सिर्फ सैफ अली खान बल्कि अपने ससुराल वालों के साथ भी काफी अच्छा है। उन्हें अक्सर अपनी सास शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ मस्ती करते देखा जाता है। ऐसे में अब करीना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी 'पसंदीदा जोड़ी' के बारे में बताया।

करीना ने इन्हें बताया अपनी 'पसंदीदा जोड़ी'

करीना कपूर खान की ये 'पसंदीदा जोड़ी' कोई और नहीं, बल्कि उनकी ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू हैं। करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोहा अली और कुणाल की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर किसी और ने नहीं, बल्कि करीना ने खुद करीना ने उस वक्त चुपके से क्लिक की जब वो आपस में कुछ सीरियस बातें कर रहे थे। इस तस्वीर में आप देख सकते हें कि दोनों एक सोफे पर बैठे होते हैं। सोहा एक किताब पढ़ रही होती हैं, तो कुणाल उनकी बातों को सुन रहे होते है। इस शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा,'पसंदीदा जोड़ी'।

सोहा अली

सास को खास अंदाज में किया था विश

बता दें कि हाल ही में करीना ने अपनी सासू मां बौर बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर का 80वां जन्मदिन मनाया। करीना ने सोशल मीडिया पर अपनी सास शर्मिला टैगोर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इसमें करीना के साथ उनकी साथ और बेटे के खास पल देखने को मिले थे। शर्मिला भी वहीं, सास बहू की जबरदस्त बॉन्डिंग साफ नजर आई। इसे शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, 'बताइए अब तक का सबसे कूल गैंगस्टा कौन है? क्या मुझे बताने की जरूरत है? मेरी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें