घर बनाने का सपना रहा अधूरा रह गया दशरथ का
कजरैली में लक्ष्मीनिया पुल के पास हुए सड़क हादसे में महेश लिट्टी निवासी दशरथ और उनके भतीजे अनीश की मौत हो गई। दशरथ का घर बनाने का सपना अधूरा रह गया था, क्योंकि छत की ढलाई का काम रविवार को होना था।...

कजरैली, संवाददाता। कजरैली के लक्ष्मीनिया पुल के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में सजौर थाना क्षेत्र के महेश लिट्टी निवासी मृत दशरथ के मकान के छत की ढलाई रविवार को होना था लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। दशरथ भागलपुर के कपड़ा व्यवसायी के घर चौकीदारी कर एक एक पैसे का जुगाड कर दो बेटे को पढ़ा-लिखाकर, बेटी की शादी संपन्न कर ली थी लेकिन घर बनाने का सपना अधूरा रह गया। रविवार को उसके निर्माणाधीन घर के छत की ढलाई का दिन सुनिश्चित किया गया था। सीमेंट, बालू, गिट्टी के इंतजाम के बाद रविवार सुबह दरवाजे पर आये मजदूर घटना की जानकारी पाकर निराश हो गए।
दरअसल छत की ढलाई को लेकर ही उसके साले का लड़का मुंगेर जिले तारापुर थाना क्षेत्र के तेघड़ा निवासी अनीश अपनी बहन के साथ उसके घर आया था। शनिवार को वह बीज कंपनी में मिटिंग को लेकर भागलपुर गया था। शाम में वापस लौटते वक्त उसने फूफा (दशरथ) को भी साथ ले लिया। दोनों साथ लौट रहे थे कि लक्ष्मीनिया पुल के पास कजरैली की तरफ से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई थी। मामले में कजरैली थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना को लेकर परिजनों द्वारा सोमवार को आवेदन देने की बात कही गई है। आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस को अभी तक कार में सवार लोगों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है। दुर्घटना में मृत दोनों व्यक्तियों का शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा है। लोग स्कॉर्पियो चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।