क्रूड ऑयल चोरी मामले में टैंकर चलाक व खलासी हिरासत में
मधुपुर में क्रूड ऑयल चोरी के मामले में पुलिस ने टैंकर चालक और खलासी को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए उन्हें ले जाया। इस मामले में दो और...

मधुपुर,प्रतिनिधि। क्रूड ऑयल चोरी मामले में पुलिस ने टैंकर चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है । पुलिस ने दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है । साथ ही पुलिस ने दोनों को लेकर बदिया गांव घटना स्थल ले जाकर मामले में साक्ष्य जुटाने में लगी हुई हैं । बताया जाता है कि चालक व उपचालक को पुलिस ने कोडरमा से पकड़ कर मधुपुर लायी है । साथ ही घटना में प्रयुक्त टैंकर को पुलिस ने कोडरमा थाना में रखा है। पुलिस अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की तलाश कर रही हैं । इधर इसी मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, 17 हजार नकद, तेल चोरी करने के उपकरण जब्त किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने जिन दो आरोपित को जेल भेजा है। उनमें सारवां थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी निताई हाजरा व दुसरा मनोज यादव देवघर के रिखिया गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि गत एक सप्ताह पूर्व मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव के निकट गुजरी हल्दिया पाईप लाईन से पाईप क्षतिग्रस्त कर एक संगठित गिरोह द्वारा क्रूड ऑयल चोरी कर लिया था। चोरी के दौरान आईओसीएल कंपनी को लो प्रेशर की जानकारी मिलने पर कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले संगठित गिरोह तेल लेकर भागने में सफल रहा। घटना के बाद थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई। टेक्निकल सेल का भी सहयोग लिया। इसके बाद गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पुलिस पहचान कर चुकी है। उनकी भी गिरफ्तारी का प्रयास हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।