शहर में 19 को आ सकते हैं सीएम योगी
Agra News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को कासगंज आने की संभावना है। इसके अलावा, डिप्टी सीएम केशव मौर्य 17 मई को यहां भाजपा की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। प्रशासन ने दोनों नेताओं के आगमन के लिए तैयारियां...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को आ सकते हैं। शासन से फिर संकेत मिल गए हैं। वहीं 17 मई को डिप्टी सीएम केशव मौर्य यहां भाजपा की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। उनके यहां आगमन पर कई कार्यक्रम हैं। प्रशासन ने सीएम एवं डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। डीएम-एसपी ने भाजपा नेताओं के साथ तैयारियों को लेकर बातचीत की और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। नेताओं के साथ अधिकारियों ने रूट प्लान समेत तैयारियों को मौके पर जाकर भी चैक किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर यूं तो पिछले एक दस दिनों से तैयारियां चल रही हैं।
पहले 10 से लेकर 15 मई के बीच सीएम के आगमन की संभावना बनी, लेकिन इसी बीच भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस बदले माहौल के दौरान सीएम के आगमन को लेकर तैयारी रुक गई, लेकिन जब स्थितियां सामान्य होने लगी हैं तो सीएम के आगमन को लेकर शासन से प्रशासन को फिर संकेत मिल गया है। सीएम योगी 19 मई को आ सकते हैं, हालांकि उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम शासन से अभी नहीं आया है। प्रशासन उनके आगमन को लेकर तैयारी में जुटा है। इसी बीच 17 मई को डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कासगंज आगमन होगा। उनका सरकारी कार्यक्रम आ गया है। डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर 17 मई को सुबह लगभग 11 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वह पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। भगवान वराह के दर्शन समेत कासगंज में भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा के आवास, मोटल राहगीर पीआर व गंजडुंडवारा में कार्यक्रम में जाएंगे। सीएम और डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर डीएम मेधा रूपम, एसपी अंकिता शर्मा, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सोलंकी, शरद गुप्ता व ध्रुव माहेश्वरी समेत लोगों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।