कर्नल सोफिया के अपमान पर सपा महिला सभा में आक्रोश
Bijnor News - मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ सपा महिला सभा ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री को बर्खास्त करने और...

मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का सैन्य महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर किए गए बयान की सपा महिला सभा ने निंदा करते हुए रोष जताया और प्रदर्शन किया। सपा महिला सभा ने कलक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। गुरुवार को सपा महिला सभा की सदस्य जिलाध्यक्ष प्रभा चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा डा कुंतेश सैनी ने नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचीं और एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। सपा महिला सभा ने राष्ट्रपति से देश की नारी शक्ति की भावनाओं का सम्मान करते हुए दोषी मंत्री को मंत्री मंडल से बर्खास्त करते हुए उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में राधा सैनी, कृपारानी प्रजापति, श्ंलोक पंवार,विमलेश चौधरी, सीतारानी, आदेश कुमारी, आयशा सद्दीकी सहित काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।