Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIncreased Security at Salman Khans Galaxy Apartment After Threats

सलमान खान को मिल रहीं धमकियों के बीच एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ी, बदली गईं खिड़कियां

  • सलमान खान के घर हुई फायरिंग और लगातार मिल रहीं धमकियों के बाद एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर की खिड़कियों और बालकनी के हिस्से को बदला जा रहा है। अब सलमान पहले की तरह बालकनी में खड़े हो आकर फैंस से नहीं मिल पाएंगे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान को लगातार मिल रहीं धमकियों और बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज सुबह से बांद्रा स्थित उनके घर पर कॉन्ट्रैक्शन जारी है। बताया जा रहा है एक्टर और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर की खिड़कियों को बदला जा रहा है। साथ ही उस बालकनी में भी काम किया जा रहा है, जहां अक्सर दबंग खान अपने फैंस से रूबरू होने आते थे। एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पुलिस के साथ-साथ निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ा दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सलमान खान को कई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पिछले साल मई में एक्टर के घर के बाहर दो बदमाशों ने फायरिंग भी की थी जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। धमकियों के बाद सलमान के करीबी दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद घर में डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिलहाल बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं। लेकिन ये साल एक्टर के लिए खास होने वाला है। उन्हें ए आर मुरुगदास की के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सिकंदर में देखा जा सकता है। ये फिल्म इस साल ईद पर दस्तक देने वाली है। हाल में फिल्म का पहला टीजर सामने आया था जिसमें दबंग खान को जबरदस्त अंदाज में देखा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें