Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Son Yashvardhan Raveena Tandon Rasha Cute Dance Video Iconic Song Ankhiyon Se Goli Maare

गोविंदा के बेटे और रवीना की बेटी का डांस वीडियो वायरल, 'अंखियों से गोली मारे' पर लगाए ठुमके

सोशल मीडिया पर गोविंदा के बेटे और रवीना टंडन की बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों अपने पेरेंट्स के आइकॉनिक गाने 'अंखियों से गोली मारे' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदा के बेटे और रवीना की बेटी का डांस वीडियो वायरल, 'अंखियों से गोली मारे' पर लगाए ठुमके

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और एक्ट्रेस रवीना टंडन की जोड़ी 90 के दशक की सबसे हिट जोड़ियों में से एक हैं। गोविंदा और रवीना टंडन ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इनकी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला। दोनों की जोड़ी ने कई आइकॉनिक गाने भी अपने फैंस को दिए। अब गोविंदा की बेटे यशवर्धन और रवीना टंडन की बेटी राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यशवर्धन और राशा अपने पेरेंट्स के आइकॉनिक गाने 'अंखियों से गोली' मारे' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

गोविंदा की बेटे और रवीना टंडन की बेटी ने किया डांस

टेलीचक्कर ने राशा और यशवर्धन का ये वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में यशवर्धन किसी पार्टी में नजर आ रहे हैं और दोनों गोविंदा और रवीना टंडन के गाने अंखियों से गोली मारे पर डांस कर रहे हैं। फैंस को ये गोविंदा के बेटे और रवीना की बेटी का वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

यशवर्धन और राशा के वीडियो पर क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूडर्स

इस वीडियो पर फैंस ने प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा- सो स्वीट। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह। एक तीसरे यूजर ने लिखा- ओल्ड इज गोल्ड।

रवीना की बेटी कर चुकी हैं फिल्मी डेब्यू

रवीना टंडन की बेटी राशा की बात करें तो उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। जनवरी में उनकी फिल्म आजाद रिलीज हुई है। वहीं, गोविंदा के बेटे की बात करें तो यशवर्धन जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। वहीं, गोविंदा और रवीना टंडन की बात करें तो गोविंदा और रवीना टंडन ने अंखियों से गोली मारे (2002), बड़े मियां छोटे मियां (1998), परदेसी बाबू (1998), सैंडविच (2006) और वाह तेरा क्या कहना (2002) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें