फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को फ्लॉप बताने वाली जया बच्चन को प्रोड्यूसर ने दिया जवाब, कहा-ऑफिस के नंबर्स देखो
- बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने हाल में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का मजाक उड़ाते हुए इसे एक फ्लॉप फिल्म बताया था। अब इसपर फिल्म की प्रोड्यूसर ने जवाब दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने हाल में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का मजाक उड़ाया था। एक्ट्रेस ने फिल्म के नाम और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठाते हुए इसे एक फ्लॉप फिल्म बताया था। अब जया के रिएक्शन पर फिल्म की प्रोड्यूसर का जवाब सामने आया है। फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा ने फिल्म का बचाव करते हुए इसकी सफलता पर बात की है।
इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में जया ने फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के बारे में कहा था "फिल्म के टाइटल को देखिए, मैं ऐसे किसी नाम वाली फिल्म को कभी देखने नहीं जाउंगी। ये भी कोई नाम है? आगे जया ने ऑडियंस से भी पूछा कि क्या वो ऐसे किसी नाम वाली फिल्म को थिएटर में देखने जाएंगे। एक्ट्रेस ने कहा-इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोग ही फिल्म देखना चाहते हैं, यह बहुत दुखद है। यह तो फ्लॉप फिल्म है।"
जया बच्चन के इस कमेंट से फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा बेहद दुखी हुईं। उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बात कार्य हुए कहा, " पहले मैं बता दूं कि मैं जया जी की बहुत बड़ी फैन हूं। मेरे लिए वो एक अल्टीमेट एक्ट्रेस हैं। मैं उनकी फिल्म गुड्डी, उपहार, अभिमान और मिली कभी भी कहीं भी देख सकती हूं। इसलिए, यह सुनना बहुत दुखद है कि हमारी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा फ्लॉप थी। मैम को बॉक्स ऑफिस के नंबर्स देखने चाहिए। हमारी फिल्म ने बहुत अच्छा मुनाफा कमाया। यह 2017 की पांच बजट हिट फिल्मों में से एक थी। जया के कमेंट के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया।” Sacnilk के मुताबिक टॉयलेट एक प्रेम कथा ने दुनियाभर में 316।97 का कलेक्शन किया था। ये उस साल की बड़ी हिट फिल्म थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।