Celebration of Sarhul Festival at Jungle Warfare School in Netarhat जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट में मनाया गया सरहुल पर्व, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCelebration of Sarhul Festival at Jungle Warfare School in Netarhat

जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट में मनाया गया सरहुल पर्व

महुआडांड़ के जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट में शुक्रवार को सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस एम अब्बास और 80 छात्र उपस्थित थे। ग्रामीणों के लिए खिचड़ी, चना, गुड़, शरबत, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 17 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट में मनाया गया सरहुल पर्व

महुआडांड़, प्रतिनिधि। जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल कैंपस में प्रशिक्षण केंद्र के अंदर सारण पेड़ के पास प्राकृतिक का पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस एम अब्बास एज ओ डी एंथ्रोपोलॉजी डी एस पीएम यूनिवर्सिटी मोराबाड़ी रांची एवं उनके अन्य 80 बीएएमए के छात्र भी उपस्थित रहे। पर्व के अवसर पर धनंजय कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक सह प्राचार्य जंगल वॉरफेयर स्कूल नेतरहाट के निर्देशानुसार कैंप की ओर से ग्रामीणों के लिए खिचड़ी,चना,गुड़,शरबत,पानी ग्रामीणों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल दरी आदि की व्यवस्था की गई थी। इससे पूर्व बैगा पाहन के द्वारा रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना की गई।

सरहुल पर्व के कार्यक्रम को सफल बनाने में जंगल वॉरफेयर स्कूल नेतरहाट के परिचारी प्रवर उमेश कुमार उरांव,पुअनि समीर तिर्की विज विनकस कुजुर,रजा इमाम सअनी चंद्रकांत, इम्तियाज अहमद, अजीत यादव, आशुतोष शरद पांडे, विकास राय लखिनारायण मुंडा, चंदन कनौजिया, अनिल ठाकुर, समेत अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर नेतरहाट जामटोली, सरनाटोली, मोहनपाठ, पसेरीपाठ, बरटोली समेत अन्य गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।