Extreme Heat Causes Surge in Diseases Hospitals Overwhelmed with Fever and Diarrhea Cases भीषण गर्मी में डीहाइड्रेशन के साथ डायरिया फैला, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsExtreme Heat Causes Surge in Diseases Hospitals Overwhelmed with Fever and Diarrhea Cases

भीषण गर्मी में डीहाइड्रेशन के साथ डायरिया फैला

Agra News - जनपद में भीषण गर्मी से लोग रोगों की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बुखार, सांस और डायरिया के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को 1235 नए रोगी उपचार के लिए आए। चिकित्सक रोगियों का उपचार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 17 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में डीहाइड्रेशन के साथ डायरिया फैला

जनपद में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोग रोगों की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी व निजी डाक्टरों के यहां डायरिया के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। बुखार व सांस के रोगियों की संख्या में कमी नहीं आई है। जिला अस्पताल में ही दो-दो सौ से अधिक बुखार व सांस के रोगी हर रोज उपचार कराने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल में सुबह से ही रोगी पर्चा बनवाने के लिए तीमारदारों की कतारें लगीं। भीषण गर्मी में जरा सी लपरवाही लोगों को बुखार, सांस व डायरिया की चपेट में ले रही है। रोगियों की बढ़ती संख्या का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है।

शुक्रवार को को 1235 नए रोगी उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल आए। सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि गर्मी की वजह से लोग रोग की चपेट में आ रहे हैं। इनमें बुखार, सांस व डायरिया के रोगी हैं। चिकित्सक रोगियों का उपचार कर उन्हें दवाएं वितरित कर रहे हैं। रोगियों व तीमारदारों को हीटवेव से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वृद्ध व बच्चों को दोहपर के समय घरों में ही रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल में शुक्रवार को बुखार के 210, सांस संबंधी रोग के 208 व डायरिया के 48 रोगी उपचार कराने के लिए आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।