Patna BDO Inspects Government Schemes with Unique Approach Forms 17 Teams पतना में 17 टीमों का गठन कर विभिन्न विभागों की जांच, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsPatna BDO Inspects Government Schemes with Unique Approach Forms 17 Teams

पतना में 17 टीमों का गठन कर विभिन्न विभागों की जांच

पटना के प्रखंड बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण एक नए तरीके से शुरू किया है। उन्होंने 17 जांच टीमों का गठन किया, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता आदि की 70 योजनाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
पतना में 17 टीमों का गठन कर विभिन्न विभागों की जांच

पतना। प्रखंड बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने प्रखंड में चल रहे सरकार की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण एक अलग अंदाज में शुक्रवार से शुरू कर दिया है। उन्होंने गुरुवार की रात को ही विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों सूचना देकर मोदीकोला पंचायत में सुबह आठ बजे बैठक बुलाई। विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए 17 जांच टीम का गठन किया है। एक टीम में खुद भी शामिल रहे। एक एक दिन केवल एक पंचायत में सभी योजनाओं का एक साथ अनुश्रवण किया गया।इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, आबुआ व प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा विभाग, स्वच्छ जल व स्वच्छता विभाग, मनरेगा, आंगनबाड़ी सहित कुल 70 योजनाओं की जांच अलग अलग टीमों ने महज तीन घंटे में किया ।जांच

के तुरंत बाद पंचायत भवन में सरकार के विभिन्न योजनाओं का अनुश्रवण प्रतिवेदन की समीक्षा की। जांच के क्रम में जिस विभाग में कुछ कमी मिली, उस विभाग के संबंधित कर्मी को पंचायत भवन पर बुलाकर फटकार लगाई व आवश्यक निर्देश देते हुए सुधारने का मौका दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।