Fateh BO Day 1: 'गेम चेंजर' के आगे क्या रहा 'फतेह' का हाल, पहले दिन कर डाली इतनी कमाई
- सोनू सूद ने करीब दो साल बाद 'फतेह' के साथ पर्दे पर वापसी की है। वो आखिरी बार साल 2022 में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे। इस मूवी में सोनू के साथ एक्टर अक्षय कुमार भी लीड रोल में थे। ऐसे में हर किसी को सोनू की वापसी का बेसब्री से इंतजार था।
नेशनल हीरो सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। सोनू के निर्देशन में बनी 'फतेह' ने शुक्रवार यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म में सोनू ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। सोनू के अवाला इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदार में नजर आए हैं। ऐसे में अब 'फतेह' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं सोनू की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की।
पहले दिन 'फतेह' का क्या रहा हाल
सोनू सूद ने करीब दो साल बाद 'फतेह' के साथ पर्दे पर वापसी की है। वो आखिरी बार साल 2022 में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे। इस मूवी में सोनू के साथ एक्टर अक्षय कुमार भी लीड रोल में थे। ऐसे में हर किसी को सोनू की वापसी का बेसब्री से इंतजार था। ओपनिंग डे पर सोनू ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया। उन्होंने अपनी फिल्म 'फतेह' की टिकट 99 रुपये रखी। इसका फिल्म को फायदा भी मिला। अब 'फतेह' के शुक्रवार के आंकड़े सामने आ गए हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, सोनू की 'फतेह' ने पहले दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.45 करोड़ का बिजनेस किया है।
सोनू सूद और राम चरण का हुआ टक्कर
शुक्रवार को ही 'फतेह' के साथ साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। ऐसे में दोनों फिल्मों का एक-दूसरे के जमकर टक्कर रहा। 'गेम चेंजर' के भी पहले दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण की 'गेम चेंजर' ने पहले दिन 51.25 करोड़ की ओपनिंग की है, जिसमें तेलुगू में 42 करोड़, तमिल में 2.1 करोड़, हिंदी में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 लाख, मलयालम में 5 लाख की कमाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।