Tragic Motorcycle Collision Claims Lives of Two Riders in Jharkhand भस्की में दो बाईक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTragic Motorcycle Collision Claims Lives of Two Riders in Jharkhand

भस्की में दो बाईक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

जैनामोड़ में भस्की गांव के कमार टोला चौक पर दो बाईक की टक्कर में दोनों बाईक चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुखराम हेम्ब्रम और हेमन्त सोरेन नाम के युवा बाईक सवार की दुर्घटना में सिर में गंभीर चोटें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 14 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
भस्की में दो बाईक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

जैनामोड़। जरीडीह थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी तलहटी में भस्की गांव के कमार टोला चौक में दो बाईक की जोरदार टक्कर से दोनों बाईक चालक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कसमार थाना क्षेत्र के करकट्टा कला गांव निवासी सुखराम हेम्ब्रम(20वर्ष) भस्की पंचायत के बाबूडीह में विशु पर्व देखने के लिए 19 वर्षीय शिवनारायण मुर्मू के साथ बाईक पर सवार होकर पहुंचे थे। इसी क्रम में घर वापस जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही दुसरी बाईक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे एक बाईक चालक कसमार थाना के सुखराम हेम्ब्रम व दुसरा बाईक चालक जरीडीह थाना क्षेत्र के भस्की पंचायत के लिपु बाधागोड़ा निवासी 20 वर्षीय हेमन्त सोरेन सड़क पर सिर के बल गिर गए।

दोनों के सिर से काफी खून बहने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अन्य बाईक सवार शिवनारायण मुर्मू घायल हुए है। दोनो मृतक को रेफरल अस्पताल जैनामोड़ लाया गया। जिसके बाद जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चन्द्र महतो के निर्देश पर कागजी कार्रवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मालमू हो कि जरीडीह थाना के बाघागोड़ा निवासी हेमन्त सोरेन वर्तमान मुखिया मंटुराम मरांडी के चचेरा भाई है। अस्पताल में दोनों मृतक के परिजनो को दहाड़मारकर रोने पर अस्पताल परिसर मे मातम छा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।