हिंसक झड़प में आरोपी दो बेटे व पिता को जेल भेजा
बोकारो में सिटी पुलिस ने कैंप दो झंडा पार्क में हुई हिंसक झड़प के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में रामजी राय और उसके दो बेटे शामिल हैं। शिकायतकर्ता विशाल श्रीवास्तव...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 14 May 2025 05:07 AM

बोकारो। सिटी पुलिस ने मंगलवार को कैंप दो झंडा पार्क हिंसक झड़प में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। जेल गए आरोपियों में रामजी राय व उसके दो बेटे विक्की बांसफोर बबलू बांसफोर शामिल है। आरोपियों के खिलाफ कैंप दो निवासी विशाल श्रीवास्तव के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी घर के पास आकर गाली गलौज कर रहे थे, रोकने पर मारपीट करने लगे। सूचक का बेटा बचाव में आया, तो मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।