एक्ट्रेस की शादी में मचा था बवाल, क्रिकेटर संग निकाह करने पर भड़के थे लोग, सैम मानेकशॉ ने बचाई थी जान
- 1969 में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने इस्लाम कबूल कर मुस्लिम से निकाह किया था। जब ये बात लोगों को पता चली थी तब वे वेडिंग वेन्यू के बाहर जमा हो गए थे। ऐसे में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को उनकी मदद करनी पड़ी थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 80 साल की हो चुकी हैं। शर्मिला टैगोर अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनकी और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की शादी के किस्से आज भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। दरअसल, शर्मिला हिंदू थीं और उन्हें मुस्लिम समुदाय के मंसूर से प्यार हो गया था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन इसी बात पर तगड़ा बवाल हो गया था। शर्मिला और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं।
कैसे हुई थी पहली मुलाकात?
शर्मिला टैगोर की मंसूर अली खान से पहली मुलाकात सन 1965 में हुई थी। तब मंसूर अली खान देश के टॉप क्रिकेटर थे और शर्मिला फिल्मी दुनिया में टॉप पर थीं। दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट किया, और फिर शादी करने का फैसला लिया। हालांकि, शर्मिला और मंसूर के इस फैसले से न तो लोग खुश थे, न मंसूर के घरवाले राजी थे और न ही शर्मिला के परिवार वाले मंजूरी दे रहे थे।
मचा था बवाल
विरोध के बावजूद दोनों ने 1969 में निकाह कर लिया। इतना ही नहीं, निकाह से पहले शर्मिला ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम आयशा सुल्ताना रख लिया। जब ये बात लोगों को पता चली तब वे शादी के वेन्यू फोर्ट विलियम के बाहर जमा होने लगे। विरोध बढ़ने लगा। शर्मिला और मंसूर को समझ नहीं आ रहा था कि वे वहां से बाहर कैसे निकलेंगे। इतने में वहां पर सेना के पूर्वी कमान के जनरल अफसर, कमांडिंग-इन-चीफ, सैम मानेकशॉ की कार आई और इस कार की वजह से शर्मिला और मंसूर वहां से सुरक्षित निकल पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।