Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Ashutosh Rana Meet Vrindavan Premanand Maharaj Recites Shiv Tandav Give Him Gifts

प्रेमानंद महाराज का हर रोज होता है डायलिसिस, आशुतोषा राणा को सुनाया किस्सा

  • बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंचे। आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज को शिव तांडव सुनाया। उन्होंने प्रेमानंद से उनकी तबीयत की जानकारी ली।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमानंद महाराज का हर रोज होता है डायलिसिस, आशुतोषा राणा को सुनाया किस्सा

सोशल मीडिया पर आपने प्रेमानंद जी महाराज की कई वीडियो देखी होंगी। उनके दर्शन के लिए तमाम भक्त जाते हैं। अब प्रेमानंद महाराज के दरबार में बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा पहुंचे। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। साथ ही, उन्होंने महाराज से उनकी सेहत के बारे में भी बात की। आशुतोष राणा ने महाराज प्रेमानंद के सामने शिव तांडव को सरल भाषा में सुनाया। मुलाकात के दौरान प्रेमानंद और आशुतोष राणा, दोनों के चेहरे काफी प्रसन्न नजर आए।

प्रेमानंद महाराज से आशुतोष राणा ने की मुलाकात

आशुतोष राणा ने पहले महाराज को अपना परिचय दिया। उन्होंने इस दौरान उन्होंने अपने गुरु 'दद्दा जी' के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उनके गुरु ने सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगों में से 131 शिवलिंगों का निर्माण करवाया था। उन्होंने अपने परिचय में बताया कि वो एक अभिनेता हैं।

महाराज की सेहत पर आशुतोष राणा ने कही ये बात

आशुतोष राणा ने इसके बाद प्रेमानंद महाराज से उनकी तबीयत के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे हैं। इस पर महाराज जी ने जवाब दिया कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं ऐऔर रोज उनका डायलिसिस होता है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो कहीं से भी अस्वस्थ नजर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि हमें लग रहा कि अभी आप 80-85 साल जिएंगे।

प्रेमानंद महाराज ने सुनाया किस्सा

आशुतोष की इस बात पर महाराज जी ने किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वो बहुत परेशान थे और श्रीजी की भक्ति में लीन थे, तब उनके पास एक संत आए थे। उन्होंने प्रेमानंद जी से उनकी परेशानी का कारण पूछा। जवाब में प्रेमानंद ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं और वो कभी भी मर सकते हैं। उन्हें संत ने भी कहा था कि वो 80 साल तक जिएंगे।

तोहफे में दिया शिवलिंग

इस मुलाकात के दौरान आशुतोष राणा ने महाराज जी के सामने शिव तांडव सुनाया। उन्होंने महाराज जी को हार पहनाकर उनका सम्मान किया और उन्हें तोहफे में नर्मदेश्वर शिवलिंग, लाल चंदन और इत्र दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें