Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBefore Bobby Deol Rekha Also Danced Animal Song Jamal Kudu Hook Step In Biwi Ho To Aisi Film Throwback Video Goes Viral

बॉबी देओल से पहले इस एक्ट्रेस ने सिर पर व्हिस्की का ग्लास रख किया था जमाल कुडू का हुक स्टेप,वायरल हुआ सालों पुराना Video

  • 'एनिमल' में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना की एक्टिंग ने पर्दे पर गदर मचा दिया था। ऐसे में अब हर किसी को 'एनिमल' के दूसरे पार्ट यानी 'एनिमल पार्क' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 May 2024 06:27 AM
share Share
Follow Us on

Animal Jamal Kudu Song: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने कमाई के मामले कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। 'एनिमल' में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना की एक्टिंग ने पर्दे पर गदर मचा दिया था। ऐसे में अब हर किसी को 'एनिमल' के दूसरे पार्ट यानी 'एनिमल पार्क' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में बॉबी ने विलेन का किरदार निभाया है।

महज कुछ समय के स्क्रीन प्ले में बॉबी ने हर किसी कर दिल जीत लिया है। वहीं, एक्टिंग के साथ-साथ बॉबी का 'जमाल कुडू' डांस भी खूब चर्चा में रहा। इस गाने के डांस स्टेप को आज हर कोई फॉलो करता नजर आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी से पहले 'जमाल कुडू' गाने का डांस स्टेप एक अभिनेत्री ने अपनी फिल्म में निभाया था। 'एनिमल' रिलीज के बाद अब उस एक्ट्रेस का सालों पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कौन है वो?

बॉबी से पहले इस एक्ट्रेस ने किया था 'जमाल कुडू' का हुक स्टेप

'एनिमल' के 'जमाल कुडू' गाने में बॉबी देओल ने अपने सिर पर ड्रिंक का ग्लास रखकर डांस किया था, जो अब लोगों के बीच ट्रेंड बन गया है। शादी, पार्टी ही नहीं, बल्कि अवॉर्ड शोज तक में स्टार्स को इस स्टेप को करते देखा जा रहा है। लेकिन इससे पहले 70-80 के दशक में ये डांस स्टेप पहले ही निभाया जा चुका है और इसे करने वाली कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा हैं। रेखा ने 35 साल पहले अपनी फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में इस डांस को किया था। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर रेखा का सालों पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉबी देओल की तरह ही रेखा भी अपने सिर पर ड्रिंक का गिलास रखकर डांस करती नजर आ रही हैं।

ये था वो गाना, जिस पर रेखा ने किया था डांस

बता दें कि रेखा की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' साल 1988 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रेखा ने 'सासू जी तूने मेरी कदर न जानी' गाने पर ऐसा डांस किया था। वीडियो में रेखा ग्रीन कलर के सिल्क सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस फिल्म में रेखा के अलावा सलमान खान, कादर खान, फारुख शेख, असरानी और बिंदू जैसे कलाकार लीड रोल में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें