Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडb praak thinks people should forgive ranveer allahabadia now after lashing out on him after samay raina show controversy

रणवीर इलाहाबादिया पर भड़कने के बाद बोले बी प्राक, अगर कोई दिल से पछताकर माफी मांगे तो…

  • रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कॉमेंट के बाद बी प्राक ने कहा था कि वह उनके शो पर नहीं जाएंगे। अब उन्होंने बताया है कि लंबे समय दोनों की बात चल रही थी। वहीं उन्हें लगता है कि रणवीर शर्मिंदा हैं तो लोगों को उन्हें माफ कर देना चाहिए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
रणवीर इलाहाबादिया पर भड़कने के बाद बोले बी प्राक, अगर कोई दिल से पछताकर माफी मांगे तो…

समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया के कॉमेंट पर बी प्राक ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने बताया था कि वह अब रणवीर के पॉडकास्ट पर नहीं जाएंगे। कई लोग कॉमेंट्स करने लगे कि बी प्राक को रणवीर के पॉडकास्ट पर बुलाया ही नहीं गया होगा। अब बी प्राक ने बताया है कि उनकी और रणवीर की टीम काफी समय से शेड्यूल मैनेज कर रही थी। हालांकि अब उन्हें लग रहा है कि रणवीर इलाहाबादिया को माफ कर देना चाहिए।

अच्छे लगते थे पॉडकास्ट

इंडियाज गॉट लैटेंट में पेरेंट्स पर अश्लील कॉमेंट के बाद रणवीर इलाहाबादिया को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनके लाइनअप सारे पॉडकास्ट होल्ड हो गए हैं। विवाद के बाद बी प्राक ने एक वीडियो पोस्ट करके रणवीर की भाषा पर आपत्ति जताई थी। हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स ने जब उनसे इस पूरे मामले पर बात की तो उन्होंने बताया, 'मुझे उसके पॉडकास्ट अच्छे लगते थे और मैं वाकई में उसके शो पर जाना चाहता था। हमारी टीम छह-सात महीने से डेट्स फाइनल करने की कोशिश में थी। कभी वह बिजी होता और ट्रैवलिंग कर रहा होता और कभी मैं।'

ये भी पढ़ें:बी प्राक के बाद अब इस एक्ट्रेस ने रणवीर इलाहाबादिया के शो में जाने से किया मना

माफ कर देना चाहिए

रणवीर के कॉमेंट पर बी प्राक बोले, 'गलत था, लेकिन मुझे लगता है कि अगर कोई दिल से पछताकर माफी मांग रहा हो तो सोसायटी को उसे माफ कर देना चाहिए।' बी प्राक का मानना है कि यूथ्स और कई आर्टिस्ट उन्हें मानते हैं तो उनका दायित्व है कि कीस को हर्ट न करें। वह बोलते हैं, 'कुछ बातें गलत होती हैं, पर हम बोल जाते हैं। लेकिन कोई इसकी वजह से हर्ट नहीं होना चाहिए। अगर आप किसी को माफ कर देते हैं तो आप बड़े इंसान बन जाते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें