Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडafter b praak Urvashi Rautela cancels podcast with Ranveer Allahbadia following Samay raina India Got Latent row

रणवीर इलाहाबादिया को बड़ा झटका, बी प्राक के बाद अब इस एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट में जाने से किया मना

  • रणवीर इलाहाबादिया की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ, उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हो रही हैं। दूसरी तरफ, सेलेब्स उनके पॉडकास्ट में जाने से इनकार कर रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
रणवीर इलाहाबादिया को बड़ा झटका, बी प्राक के बाद अब इस एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट में जाने से किया मना

सिंगर बी प्राक के बाद अब एक और सेलेब ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जाने से मना कर दिया है। दरअसल, रणबीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक कंटेस्टेंट से अभद्र सवाल पूछा था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। लोग उन्हें इंस्टाग्राफ पर अनफॉलो कर रहे हैं। वहीं सेलेब्स उनके पॉडकास्ट में जाने से बच रहे हैं।

कौन है ये एक्ट्रेस?

बी प्राक के बाद अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से दूरी बनाने का फैसला लिया है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी एक-दो दिन में रणवीर इलाहाबादिया के साथ पॉडकास्ट शूट करने वाली थीं, लेकिन चल रहे विवाद को देखते हुए उन्होंने पहले से शेड्यूल किए दिए इस पॉडकास्ट को कैंसिल कर दिया है।

इंस्टाग्राम पर भी किया अनफॉलो?

इतना ही नहीं, कहा ये भी जा रहा है कि उर्वशी ने रणवीर इलाहाबादिया को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, अभी तक उर्वशी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बता दें, उर्वशी हाल ही में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ ‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है।

समय और रणवीर ने मांगी माफी

विवाद के बढ़ने के बाद समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके जनता से माफी मांगी। इतना ही नहीं, समय ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड्स भी डिलीज कर दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें