‘मेरे पिता तानाशाह थे…’, आयुष्मान खुराना बोले- अच्छी बात ये है कि मेरी एक बेटी है
आयुष्मान खुराना पिछले दो सालों से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, वह किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उनके न्यूज में आने की वजह उनका हाल ही में दिया इंटरव्यू है।
आयुष्मान खुराना सुर्खियों में हैं। आयुष्मान इस वक्त अपने म्यूजिक बैंड आयुष्मानभव के साथ अमेरिका टूर पर गए हुए हैं। हालांकि, वह इस वक्त अपने म्यूजिक बैंड की वजह से लाइमलाइट में नहीं है, बल्कि अपने इंटरव्यू की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, आयुष्मान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने पिता और बच्चों पर खुलकर बात की है। आयुष्मान ने अपने पिता को तानाशाह कहा। वहीं अपनी बेटी को भगवान का आशीर्वाद बताया।
वो बहुत अलग फीलिंग थी- आयुष्मान
आयुष्मान ने ऑनेस्टली सेइंग को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं 20-25 साल का था जब मैं पापा बना। हां! जब ‘विक्की डोनर’ रिलीज हुई थी तब मैं पापा बन चुका था। वो बहुत अलग फीलिंग थी। मैं और ताहिरा साथ में बड़े हुए हैं क्योंकि हम बहुत कम उम्र में ही माता-पिता बन गए थे। और आपको पता है सबसे अच्छी बात क्या है…ये कि मेरी एक बेटी है। बेटियां, पिता को बेहतर इंसान बना देती हैं।”
अपने पिता के बारे में क्या बोले आयुष्मान?
इंटरव्यू के दौरान जब आयुष्मान से पूछा गया कि क्या उनका बच्चों की परवरिश करने का तरीका उनके पिता से अलग है? तब आयुष्मान हंस पड़े। आयुष्मान बोले, "बहुत अलग है। मेरा पिता तानाशाह थे। चप्पल, बेल्ट...जाे हाथ में आता था उससे पिटाई करने लगते थे। आपको एक किस्सा सुनाता हूं। मैं अपने पिता से बहुत डरता था। मैंने अपने पिता के डर से सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया, लेकिन एक दिन जब मैं एक पार्टी से लौट रहा था तब उन्हें मेरी शर्ट से सिगरेट के धुएं की गंध आ गई। उन्होंने जो मेरी पिटाई की...बाप रे।”
इन दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं आयुष्मान
वर्कफ्रंट की बता करें, आयुष्मान इस समय धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी। इसके बाद आयुष्मान, मैडॉक की हॉरर कॉमेडी फिल्म करेंगे। इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट करेंगे और इस फिल्म में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।