Six Youths Assault Laborers in Gurugram Police Initiate Investigation लेबर चौक पर युवकों ने मजदूरों को पीटा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSix Youths Assault Laborers in Gurugram Police Initiate Investigation

लेबर चौक पर युवकों ने मजदूरों को पीटा

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बादशाहपुर में लेबर चौक पर खड़़ा होने से नाराज आधा दर्जन युवकों ने देहाड़ी मजदूरों को बेरहमी से पीटा। दोबारा खड़ा होने पर ज

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 16 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
लेबर चौक पर युवकों ने मजदूरों को पीटा

गुरुग्राम। बादशाहपुर में लेबर चौक पर खड़़ा होने से नाराज छह युवकों ने देहाड़ी मजदूरों को बेरहमी से पीटा। दोबारा खड़ा होने पर जान से मारने की धमकी दी। मजदूरों ने थाने में जाकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने शिकायत पर छह युवकों के खिलाफ बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी अखिलेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बादशाहपुर की झुग्गियों में रहता है। मजदूरी करता है। गुरुवार सुबह वह और कुछ अन्य मजदूर बादशाहपुर मंडी रोड पर काम के लिए खड़े हुए थे। तभी छह से सात लोग लाठी-डंडा लेकर मारने लगे।

दोबारा इस जगह पर खड़े होने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने थाने में भागकर अपनी जान बचाई। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।