Health Alert Avoid Sun Exposure from 12 PM to 4 PM Amid Rising Temperatures गर्मी और लू के सितम से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsHealth Alert Avoid Sun Exposure from 12 PM to 4 PM Amid Rising Temperatures

गर्मी और लू के सितम से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल

चौगाईं सामुदायिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। तेज धूप और गर्मी से स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ. मितेंद्र कुमार ने लोगों को 12 बजे से 4 बजे तक धूप में जाने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 16 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी और लू के सितम से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल

अलर्ट 12 बजे से शाम चार बजे तक बाहर धूप में निकलने से बचें जागरूकता अभियान चला लोगों को जागरूक किया जा रहा फोटो संख्या-17, कैप्सन-शुक्रवार को चौगाईं में मरीजों का रिपोर्ट देखते चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मितेन्द्र कुमार। चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौगाईं सामुदायिक अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों बीमार करना शुरु कर दिया है। शुक्रवार की दोपहर तेज धूप और लू से लोग पूरे दिन घरों में दुबके रहे। सड़कों पर चहल-पहल कम रही। सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मितेंद्र कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी कई स्वास्थ्य समस्याएं भी ला सकती है।

अत्यधिक गर्मी और धूप में रहने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है। जिससे लू लगने की संभावना रहती है। पसीने के कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इससे कमजोरी, सिरदर्द और चक्कर आने की समस्या हो सकती है। उन्होंने गर्मी से बचाव के लिए बताया कि शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी और इलेक्ट्रोल लें। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बाहर धूप में निकलने से बचें। अगर बाहर जाना जरूरी हो तो पूरे शरीर को कपड़े से ढककर निकलें। ऐसे मौसम में परहेज रखना जरुरी है। समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ. चिंतामणि सहित सभी मेडिकल स्टॉफ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।