Legal Aid Authority Distributes Gifts to Disabled Children and Inaugurates E-Service Center निरीक्षी न्यायाधीश ने किया ई सेवा केंद्र का उदघाटन, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsLegal Aid Authority Distributes Gifts to Disabled Children and Inaugurates E-Service Center

निरीक्षी न्यायाधीश ने किया ई सेवा केंद्र का उदघाटन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल और उपहार वितरित किए गए। पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शैलेंद्र सिंह ने ई सेवा केंद्र का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 16 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
निरीक्षी न्यायाधीश ने किया ई सेवा केंद्र का उदघाटन

पेज चार पर फ्लायर ------------------ सहयोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से कार्यक्रम आयोजित ट्राई साइकिल और दिव्यांग बच्चों के बीच उपहार का वितरण फोटो संख्या-15, कैप्सन-शुक्रवार को न्यायालय में बच्चों को बैग देते हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शैलेन्द्र सिंह व उपस्थित जिला जज हर्षित सिंह। बक्सर, विधि संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति और यहां के निरीक्षी न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने ई सेवा केंद्र का उदघाटन किया। साथ ही दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल और दिव्यांग बच्चों के बीच उपहार का वितरण किया।

मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह, अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार नेहा दयाल, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ विनय कुमार सिन्हा, डिप्टी चीफ संजय कुमार चौबे, कुमार मानवेंद्र व सहायक काजल कुमारी, आकाश कुमार श्रीवास्तव, विकास यादव, अभिनव वशिष्ठ, मध्यस्थ अधिवक्ता, रिटेनर अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता व कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे। न्याय वाटिका में पौधरोपण किया न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश एवं उपस्थित न्यायिक अधिकारियों ने न्याय वाटिका में पौधरोपण किया। इस अवसर पर अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार नेहा दयाल ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिले में हर जरूरतमंद, दिव्यांगजन, असहाय, लाचार, गरीब, लोगों के सहयोग के लिए खड़ा है। इसके बाद न्यायमूर्ति द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं एवं पैरवीकारों की सुविधा के लिए बनाए गए ई सेवा केंद्र का उदघाटन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।