'बेटा याद रखना, यहां कई लोग ऐसे हैं जो...',अक्षय कुमार ने साल में 4 फिल्में करने पर उन्हें ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
- अक्षय कुमार ने कई सालों तक लगातार कई हिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा। हालांकि, वे इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उन स्टार्स में हैं साल में करीब चार से पांच फिल्में देते हैं। ऐसे में बीते काफी वक्त उनकी फिल्में भी लगातार फ्लॉप हो रही हैं। अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज सरफिरा भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई है। पिछले तीस महीनों में ये अक्षय की 8वीं फिल्म है, जो फ्लॉप रही है। इस बात को लेकर उन्हें कुछ दिनों काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। लोग उन्हें एक साथ इतनी सारी फिल्में करने को लेकर उन पर कटाक्ष सकते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक साथ झोली भरकर फिल्में करने के बजाय एक फिल्म पर ध्यान क्यों नहीं देते हैं। इसी बात को लेकर अब अक्षय कुमार ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
अक्षय कुमार ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
अक्षय कुमार ने हाल ही में Ghazal Alagh संग बातचीत में अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर ट्रोल किए जाने पर खुलकर बात की। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे कहते हैं ये चार फिल्म क्यों करता है साल में… इसको एक फिल्म करनी चाहिए… चलो मैं एक पिक्चर कर लेता हूं बाकी दिन क्या करूंगा? तेरे घर में आऊं? बेटा, याद रखना भाग्यशाली होते हैं वो लोग जिन्हें काम मिलता है। यहां रोज कोई ना कोई बोलता है बेरोजगारी चल रही है ये चल रहा है वो चल रहा है...जिसको काम मिल रहा है उसको तो करने दो।'
लगातार फ्लॉप हुई फिल्म
अक्षय कुमार ने कई सालों तक लगातार कई हिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा। हालांकि, वे इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि उनकी कई हालिया रिलीज फिल्में जैसे 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'कठपुतली', 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'मिशन रानीगंज', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई। अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। वो फैंस के साथ अपना डेली रुटीन शेयर करना भी काफी पसंद करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।