Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anushka Sharma And Virat Kohli Welcome Second Baby In London Harsh Goenka Cryptic Post Gives Hints To Fans

तो क्या भारत में अपने दूसरे बच्चे को जन्म नहीं देंगी अनुष्का शर्मा? इस शख्स ने खोली दी पोल, जल्द पिता बनेंगे विराट कोहली

  • अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब इन खबरों के बीच एक बार फिर से अनुष्का की डिलीवरी को लेकर सोशल मीडिया पर एक हिंट मिला है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Feb 2024 11:58 AM
share Share
Follow Us on

Anushka Sharma Delivery: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेट सम्राट विराट कोहली के घर फिर से एक बार बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस बात को लेकर विराट और अनुष्का इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी तक स्टार्स कपल ने इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। ऐसे में अब इन खबरों के बीच एक बार फिर से अनुष्का की डिलीवरी को लेकर सोशल मीडिया पर एक हिंट मिला है। इसमें इस बात का भी खुलासा हुआ कि अनुष्का अपने दूसरे बेबी का वेलकम देश नहीं बल्कि विदेश में करेंगी।

तो क्या भारत में अपने दूसरे बच्चे को जन्म नहीं देंगी अनुष्का शर्मा?

दरअसल, बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की डिलीवरी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद अब हर तरफ जमकर बातें हो रही हैं। हर्ष गोयनका ने हाल ही में एक्स ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्हें लिखा, 'हां, बस अब कुछ दिनों के बाद उनका बच्चा आने वाला है। अब ये देखना दिलचस्प है कि क्या वे अपने पिता की तरह क्रिकेटर बनता है या फिर अपनी मां की तरह फिल्मों में करियर बनाएगा।' ट्वीट के साथ उन्होंने #MadeInIndia #ToBeBornInLondon का हैशटैग लगाया है, जिससे क्लियर है कि अनुष्का का बेबी भारत में नहीं, बल्कि लंदन में जन्म लेगा। हर्ष के इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है।

2021 में हुआ था पहले बच्चे का जन्म

आपको बता दें कि विराट कोहली ने साल 2020 में अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी। इसके बाद अनुष्का ने साल 2023 के जनवरी में एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम वामिका कोहली है। वामिका के साथ अक्सर कपल क्वालिटी बिताते नजर आते हैं। वहीं, अभी तक अनुष्का और विराट ने बेटी का फेस मीडिया में रिवील नहीं किया है। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करते हैं।

इस फिल्म में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं। अनुष्का के इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 'चकदा एक्सप्रेस' थिएटर में रिलीज ना हो कर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म में अनुष्का को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें