Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WTC Points Table New Zealand and England docked 3 penalty points for slow over rate by Good news for India

WTC Points Table: न्यूजीलैंड को ICC से डबल झटका, इंग्लैंड ने भी झेली सजा; भारत के लिए गुड न्यूज

  • न्यूजीलैंड को आईसीसी से डबल झटका मिला है। न्यूजीलैंड पर ना सिर्फ तीन अंक का जुर्माना लगा बल्कि WTC अंक तालिका में एक स्थान का नुकसान भी झेलना पड़ा। इंग्लैंड को भी सजा मिली। भारत के लिए गुड न्यूज है।

Md.Akram भाषाTue, 3 Dec 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा जब इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उस पर तीन अंक का जुर्माना लगाया गया। न्यूजीलैंड टीम डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार के यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड के अंक काटे जाना भारत के लिए अच्छी खबर है जो अभी 61.11 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। भारत की फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी आसान हो गई है।

न्यूजीलैंड के अब 47.92 प्रतिशत अंक हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मुकाबलों में जीत के बावजूद अपने अंकों को अधिकतम 55.36 प्रतिशत कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका (59.26 प्रतिशत अंक), ऑस्ट्रेलिया (57.26 प्रतिशत अंक) और श्रीलंका (50 प्रतिशत अंक) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में दी ये 'बड़ी कुर्बानी', क्या एडिलेड में भी केएल राहुल की होगी बल्ले-बल्ले?

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘अगले साल लार्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में नया मोड़ आया है क्योंकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर क्राइस्टचर्च में दोनों के बीच सीरीज के पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘दोनों टीम पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और तीन महत्वपूर्ण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता अंक काटे गए हैं, जिससे मौजूदा चक्र का अंतिम चरण और रोमाचंक हो गया है।’’

हेगले ओवल में आठ विकेट की जीत के बावजूद इंग्लैंड पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है। अंक गंवाना हालांकि न्यूजीलैंड के लिए झटका है, जो चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है। पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के विजेता न्यूजीलैंड को अगर जून 2025 में होने वाले फाइनल में जगह बनानी है तो इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दोनों टेस्ट जीतने के अलावा कई अन्य नतीजों के भी अपने अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी।

यह भी पढ़ें- एडिलेड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर, क्या कोहली मिटा पाएंगे 300 का फासला?

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने खराब हुए समय को ध्यान में रखने के बावजूद निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे और टीम पर प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए एक अंक का जुर्माना लगाया गया। दोनों कप्तानों - न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने अपराध और प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अहसान रजा और रॉड टकर, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अंपायर किम कॉटन ने आरोप लगाए जबकि मैच रैफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून ने जुर्माना लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें