Bettiah Municipal Corporation Accelerates Water Supply Projects in Newly Acquired Wards 7 वार्डों में 64.88 करोड़ से होगी पेयजल आपूर्ति, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah Municipal Corporation Accelerates Water Supply Projects in Newly Acquired Wards

7 वार्डों में 64.88 करोड़ से होगी पेयजल आपूर्ति

बेतिया नगर निगम ने नव अधिग्रहित वार्डों में पेयजल आपूर्ति योजनाओं की गति तेज कर दी है। मेयर गरिमा देवी ने बताया कि सात वार्डों के लिए 64.88 करोड़ की लागत वाली योजना अंतिम चरण में है। इसके अलावा, 13...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 18 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
7 वार्डों में 64.88 करोड़ से होगी पेयजल आपूर्ति

बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम क्षेत्र के नव अधिग्रहित वार्डों में विकास कार्यों की गति तेज कर दी गई है। इस क्रम में सात वार्डों यथा 27, 28, 30, 31, 32, 37 एवं 40 के लिए 64.88 करोड़ की लागत वाली पेयजल की आपूर्ति योजना की जारी निविदा का निष्पादन अंतिम चरण में है। उक्त बातें निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने बताया कि नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र के शेष 13 वार्डों में नलजल आपूर्ति योजना के लिए भी विभाग द्वारा प्रारूप जारी करने का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती नगर निगम क्षेत्र के कुल 26 वार्डों में पेयजल आपूर्ति का कार्य प्रगति पर है।

जिला शहरी विकास अभिकरण के सौजन्य स्वीकृत योजना के अनुसार योजना से अच्छादित सात वार्डों के क्षेत्र में बड़े आकार के चार जल मीनारों अर्थात पानी टंकी का निर्माण कराया जाएगा। इस मामले को लेकर 23 जनवरी के अंक में बोले बेतिया के दौरान नव अधिग्रहित क्षेत्र में जल जमाव की समस्या को लेकर उठाया गया था। इन बड़े आकार के जल मीनारों को शांति चौक, आईटीआई, वार्ड 40 के पूर्वी करगहिया, सुभाष नगर के पास के अलावे पूर्वी करगहिया में ही वार्ड 31 में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के मैदान में आंबेडकर हॉस्टल के पास पानी टंकी का निर्माण कराने के लिए स्थल चयन किया गया है। इसके अलावें बानु छापर वार्ड 27 के संत कबीर रोड में और बेतिया-मैनाटांड़ रोड में छावनी वार्ड 27 ललिता हॉस्पिटल के पास भी एक पानी टंकी लगाने के लिए स्थल चयन विभाग द्वारा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।