Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Pat Cummins Says It will be 50 50 in India vs Australia Border Gavaskar Trophy Steve Smith emotions also welled

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 50-50 रहेगा...ये क्या बोल गए कप्तान पैट कमिंस? स्टीव स्मिथ के भी उमड़े जज्बात

  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया और भातर के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगा। सीरीज को लेकर स्टीव स्मिथ के भी जज्बात उमड़े।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 09:33 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमिंस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीजीटी में टक्कर 50-50 की रहेगी। कमिंस के अलावा धाकड़ क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के भी जज्बात उमड़े। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आगामी सीरीज रोमांचक होगी। बता दें कि भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज खेलनी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज में विजयी परचम फहराया है। भारत पिछले करीब एक दशक से बीजीटी में दबदबा है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014-15 में यह ट्रॉफी जीती थी।

कप्तान पैट कमिंस ने कही ये बात

कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि दोनों टीमों की टेस्ट में आखिरी भिड़ंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में हुई थी, जो न्यूट्रल कंडीशन (द ओवल, लंदन) में खेला गया। हमने उसमें बाजी मारी। भारत के खिलाफ हमारा मुकाबला हमेशा बेहद प्रतिस्पर्धी होता है। हमेशा ऐसा लगता है कि यह 50-50 है। मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बहुत उत्साहित हूं। कप्तान ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में हम सफल नहीं रहे। लंबा समय हो गया है। उम्मीद है कि अब बदलाव होगा। आप जानते हैं कि हमने भारत के खिलाफ कई बार हार का सामना किया है लेकिन हमने उनके विरुद्ध अनेक जीत भी हासिल की हैं, जिससे कॉन्फिडेंस मिलेगा।

ये भी पढ़े:भारत के खिलाफ कमिंस इन 2 खिलाड़ियों को बनाएंगे 'ब्रह्मास्त्र', ये है पूरा प्लान

स्टीव स्मिथ को बीजीटी का इंतजार

वहीं, दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बीजीटी के बारे में कहा कि यह एक शानदार सीरीज होने जा रही है। आप जानते हैं कि भारत बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा है। हम भी पिछले कुछ सालों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत को पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हार नहीं मिली है। जाहिर है कि यह शानदार टीम है, बहुत संतुलित टीम है, सभी चीजें कवर किए गई हैं। उन्होंने यहां वाकई अच्छा क्रिकेट खेला है। जब हम भारत में थे, तब भी उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला। हम जानते हैं कि भारत को भारत में हराना बहुत मुश्किल है। इसलिए यह एक कड़ी प्रतिस्पर्धी सीरीज होने जा रही है। यह एक रोमांचक सीरीज होगी। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें