Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins says Having allrounders in the top six is huge Cameron Green and Mitchell Marsh will bowl more against India

पैट कमिंस भारत के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को बनाएंगे 'ब्रह्मास्त्र', 'छह तरफा' अटैक की है तैयारी

  • पैट कमिंस भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 खिलाड़ियों को 'ब्रह्मास्त्र' की तरह यूज करने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 गेंदबाजों के साथ उतरने की तैयारी में है, क्योंकि मिचेल मार्श और कैमरोन ग्रीन प्रोपर बॉलिंग करते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 03:01 AM
share Share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी ऑस्ट्रेलिया ने शुरू कर दी है। टीम के कप्तान पैट कमिंस करीब दो महीने के ब्रेक पर चले गए हैं और बाकी खिलाड़ियों के बयानों से साफ लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से बदला लेने की फिराक में हैं। इस बीच टीम के कप्तान पैट कमिंस ने ये भी बताया है कि वे किन दो खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ ब्रह्मास्त्र की तरह यूज करने वाले हैं। पैट कमिंस ने बताया है कि ऑलराउंडर कैमरोन ग्रीन और मिचेल मार्श को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ सकती है।

ऑस्ट्रेलिया की पेस अटैक कुछ ऐसा हो सकता है, जिसमें खुद पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क होंगे। इनके अलावा कैमरोन ग्रीन और मिचेल मार्श भी पेस बॉलिंग करते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार सात टेस्ट मैच स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड ने साथ में खेले हैं। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गईं इन टेस्ट सीरीजों के दौरा हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से एक भी टेस्ट मैच पांचवें दिन नहीं पहुंचा। सिर्फ तीन ही पारियों में ऑस्ट्रेलिया को 78 से ज्यादा ओवर करने पड़े। कैमरोन ग्रीन ने डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद 4 टेस्ट खेले और कुल 42 ओवर फेंके।

ये भी पढ़ेंः एक ओवर में बने 39 रन...6 छक्के भी लगे और टूट गया युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पैट कमिंस के हवाले से लिखा, "ऑलराउंडर्स का टीम में होना बहुत बड़ी बात है। कुछ मायनों में हमें उनका उतना इस्तेमाल नहीं करना पड़ा जितना हमने सोचा था। जो एक अच्छी बात है। पिछली कुछ समर सीजन साधारण रहे हैं और टेस्ट मैच कम समय में खत्म हुए हैं। मुझे लगता है कि इस बार की समर सीजन थोड़ा अलग हो सकता है। हम कैमरोन ग्रीन और मिचेल मार्श का थोड़ा और इस्तेमाल करेंगे। कैम जैसे खिलाड़ी ने भी मूल रूप से शील्ड क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें टेस्ट मैचों में बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी। अब वह कुछ साल बड़े हो गए हैं तो मुझे लगता है कि हम उन पर थोड़ा और निर्भर होंगे।"

कैमरोन ग्रीन अब तक 35 विकेट टेस्ट क्रिकेट में निकाल चुके हैं। वे नंबर चार पर खेलने वाले हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग स्टीव स्मिथ कर सकते हैं। ऐसे में मिचेल मार्श को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। पैट कमिंस ने प्ले क्रिकेट वीक के लॉन्च पर कहा, "पहली बात तो यह है कि वे दोनों अकेले बल्लेबाजी के दम पर शीर्ष छह में जगह बनाते हैं, जो एक लग्जरी है।" उन्होंने नाथन लियोन के लेकर कहा, "हम वाकई भाग्यशाली हैं कि नाथन लियोन बहुत ज्यादा ओवर फेंकते हैं, इसलिए जरूरी नहीं कि आपके पास ऑलराउंडर हो, लेकिन पांचवां गेंदबाजी विकल्प होना काफी फर्क डालता है, जबकि कैम और मिच जैसे गेंदबाजों के होने से हमारे पास छह गेंदबाजी विकल्प हो जाते हैं। यह वाकई अच्छी बात है। शीर्ष छह को हमेशा अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह मिलनी चाहिए।"

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें