Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Ajit Agarkar stay back in Australia Has Connection with coach Gautam Gambhir and senior player including Virat Kohli

BCCI ने अगरकर को ऑस्ट्रेलिया में किस मकसद से रोका? कोच गंभीर और विराट समेत सीनियर प्लेयर से कनेक्शन

  • टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। बीसीसीआई ने अगरकर को ऑस्ट्रेलिया में रोकने का फैसला किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 04:56 PM
share Share

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) का 22 नवंबर से पर्थ में आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पांच टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगकर को ऑस्ट्रेलिया में रोकने का फैसला किया है, जिसका हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली समेत सीनियर प्लेयर से कनेक्शन है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगरकर और गंभीर मिलकर काम करेंगे ताकि सुनिश्चित हो सके कि सभी चीजें सही रहें और साथ ही दोनों एक राय कायम कर सकें।

भारतीय टीम को हाल ही में घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था, जिसमें सीनियर प्लेयर ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। आलोचनाओं के बीच यहां तक कहा जा रहा रही है कि ऑस्ट्रेलिया दौर के बाद विराट, कप्तान रोहित शर्मा, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के फ्यूचर को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। चारों खिलाड़ियों की उम्र 35 साल से ज्यादा है। विराट, रोहित और जडेजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। संभावना है कि बीसीसीआई सीनियर्स से उनके भविष्य पर चर्चा करेगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया, "अगरकर और गंभीर दोनों जानते हैं कि भारत में इस तरह के खराब प्रदर्शन से व्यापक आलोचना होगी, जो उचित है। ऑस्ट्रेलिया में एक लंबा दौरा है। ऐसे में दोनों एकसाथ बैठकर चर्चा कर सकते हैं कि दौरे के बाद चीजों को कैसे आगे बढ़ाया जाए। दोनों को मजबूत बैकअप के साथ एक टीम बनाने के लिए कम से कम डेढ़ साल की आवश्यकता होगी। ऐसे में प्रोसेस को लेकर दोनों को सेम पेज पर होना चाहिए।" बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीड खत्म होने के ठीक बाद फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर शिफ्ट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली को उकसाया तो...शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया को दी वॉर्निंग, स्टीव स्मिथ को दिखाया आइना

सूत्र ने आगे कहा, '"सीनियर्स प्लेयर्स अब भी टीम का एक बहुत ही अहम हिस्सा हैं। लेकिन कुछ कठिन चर्चाओं की भी उम्मीद की जा सकती है। सीनियर्स को सिलेक्टर्स और कोच के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उनसे अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ (डब्ल्यूटीसी) चक्र और वनडे वर्ल्ड कप 2027 को लेकर करियर की योजना के बारे में पूछा जाएगा।" 36 वर्षीय कोहली और 37 वर्षीय रोहित अभी एक्टिव वनडे प्लेयर हैं और चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने की कोशिश करेंगे, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। डब्ल्यूटीसी का तीसरा चक्र जुलाई 2025 में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें