Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who will become Team India Assistant coach After Abhishek Nair Sacking Harbhajan Singh suggested Ashish Nehra name

अभिषेक नायर को निकाला गया, अब कौन बनेगा टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच? भज्जी ने सुझाया नाम; बोले- उनसे बेहतर कोई नहीं…

  • हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि मौजूदा परिदृश्य में भारतीय टीम के लिए उनसे बेहतर कोई कोच नहीं है। वह एक बेहतरीन कोच हैं। बीसीसीआई को उनसे पूछना चाहिए कि वह भारतीय टीम के साथ काम करना चाहते हैं या नहीं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
अभिषेक नायर को निकाला गया, अब कौन बनेगा टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच? भज्जी ने सुझाया नाम; बोले- उनसे बेहतर कोई नहीं…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अभिषेक नायर को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच के पद से हटाए जाने के बाद अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे किसी रिप्लेसमेंट की तलाश में हैं या नहीं। मोर्ने मोर्कल के रूप में गेंदबाजी कोच, रयान टेन डोशेट के रूप में फील्डिंग कोच और सीतांशु कोटल के रूप में बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यभार संभालने के साथ यह सवाल बना हुआ है कि क्या गौतम गंभीर को अब भी सहायक कोच की जरूरत है? अगर है तो किसे यह जिम्मेदारी मिलेगी। इस बीच एक नाम है जो सबसे ज्यादा चर्चा में है। वो नाम है अशीष नेहरा का।

नेहरा गुजरात टाइटंस के साथ तब से जुड़े हुए हैं जब से इस फ्रैंचाइजी ने 2022 में डेब्यू किया था और अपने पहले सीजन में वह टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब रहे थे। ऐसा नहीं कि यह सिर्फ लक था, अगले सीजन गुजरात टाइटंस उप-विजेता रही, जिसके बाद नेहरा की कोचिंग साख की सभी ने प्रशंसा की। टाइटंस भले ही पिछले साल सातवें स्थान पर रही हो, लेकिन इस साल नेहरा को एक बार फिर टीम की सफलता के मामले में सबसे आगे माना जा रहा है क्योंकि टीम 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने अजीज दोस्त अभिषेक नायर को कहा शुक्रिया, BCCI ने किया है बर्खास्त

नेहरा की इस क्वालिटी को देखते हुए बड़े-बड़े दिग्गज उनके नाम का सजेशन दे रहे हैं। इस कड़ी में एक नाम टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का भी जुड़ गया है।

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि मौजूदा परिदृश्य में भारतीय टीम के लिए उनसे बेहतर कोई कोच नहीं है। वह एक बेहतरीन कोच हैं। बीसीसीआई को उनसे पूछना चाहिए कि वह भारतीय टीम के साथ काम करना चाहते हैं या नहीं। मुझे नहीं लगता कि वह सहमत होंगे क्योंकि वह इतना समय नहीं दे पाएंगे। लेकिन उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें