Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Which team travelled the most in ICC Champions Trophy 2025 host Pakistan at third spot in the list

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस टीम ने की सबसे ज्यादा यात्रा? मेजबान पाकिस्तान से भी आगे दो देश

  • भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने अपने मैच दुबई में खेले। जानिए, चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम को सबसे ज्यादा यात्रा करनी पड़ी?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस टीम ने की सबसे ज्यादा यात्रा? मेजबान पाकिस्तान से भी आगे दो देश

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो गया है। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का मेजबान पाकिस्तान था। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित हुआ क्योंकि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने रोहित ब्रिगेड के दुबई में खेलने पर सवाल उठाए। कहा गया कि भारत को एक ही स्थान पर लगातार खेलने से फायदा मिला जबकि अन्य टीमों का यात्रा में समय बर्बाद हुआ। चलिए, आपके बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान किस टीम को कितनी यात्रा करनी पड़ी? टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया।

क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया ने बिलकुल भी यात्रा नहीं की क्योंकि उसने सभी मैच दुबई में एक ही वेन्यू पर खेले। न्यूजीलैंड टीम ने टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा यात्रा की। न्यूजीलैंड ने 7,048 किलोमीटर ट्रैवल किया। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दो मैच दुबई में खेले। न्यूजीलैंड ने खिताबी भिड़ंत के लिए लौटने से पहले कराची, रावलपिंडी और लाहौर में मैच खेले थे। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कराची, रावलपिंडी और दुबई के बीच यात्रा करते हुए पांच फ्लाइट में सवार हुए। उन्होंने लगभग 3,286 किलोमीटर की यात्रा की। दरअसल, साउथ अफ्रीका टीम को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड आखिरी लीग मैच के समय दुबई जाना पड़ा था। अगर भारत को आखिरी लीग मैच में हार मिलती तो उसकी सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर होती।

ये भी पढ़ें:रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी

हालांकि, न्यूजीलैंड के मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल के लिए लाहौर लौटना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 50 रन से हार झेली। पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी। सबसे ज्यादा यात्रा करने वाली टीमों की लिस्ट में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने 3,133 किलोमीटर ट्रैवल किया। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने कराची, दुबई, रावलपिंडी की यात्री की। पाकिस्तान का एक मैच बारिश में धुल गया जबकि दो में उसे शिकस्त मिली।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में ध्वस्त हुए 7 बड़े रिकॉर्ड, विराट ने दो और रोहित ने एक तोड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने भी काफी यात्रा की। कंगारू टीम ने लाहौर में पहला मैच खेला, दूसरे मैच के लिए रावलपिंडी जाना पड़ा और फिर वापस लाहौर आई। उसे बाद सेमीफीइनल के लिए दुबई की फ्लाइट ली। ऑस्ट्रेलिया ने लगभग 2,509 किलोमीटर ट्रैवल किया। बांग्लादेश ने लगभग 1,953 किलोमीटर की यात्रा तय की। बांग्लादेश ने पहला मैच दुबई में भारत के खिलाफ खेला और अगले दो मैच के लिए रावलपिंडी आना पड़ा। बांग्लादेश के बाद लिस्ट में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम हैं, जिन्होंने तकरीबन 1,020 किलोमीटर की यात्रा की। दोनों ने सिर्फ पाकिस्तान में ट्रैवल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।