Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Final Highlights Rohit Sharma Shines As India end 12 year Champions Trophy drought After Beating New Zealand

रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी; न्यूजीलैंड से किया हिसाब बराबर

  • India vs New Zealand Final: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दुबई में गदर काटा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी; न्यूजीलैंड से किया हिसाब बराबर

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब का सूखा समाप्त कर लिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। भारत ने तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई' देखने को मिली। भारत ने हाईब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई के मैदान पर खेले और एक भी हार नहीं झेली। न्यूजीलैंड ने फाइनल में 252 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर चेज किया। भारत ने न्यूजीलैंड से फाइनल में हार का हिसाब बराबर कर लिया है। न्यूजीलैंड ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। कीवी टीम ने इसके अलावा 2021 में भारत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता था।

रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप की। गिल 50 गेंदों में 30 रन बनाने के बाद 19वें ओवर में कप्तान मिचेल सैंटनर का शिकार बने। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। वह दो गेंदों में एक रन ही बना सके। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने 20वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। भारत का तीसरा विकेट रोहित के रूप में गिरा, जिन्हें रचिन रविंद्र ने 27वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 83 गेंदों में 76 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। रोहित के आउट होने से स्कोर तीन विकेट पर 122 रन हो गया, जिसके बाद श्रेयस अय्यर (62 गेंदों में 48) और अक्षर पटेल (40 गेंदों में 20) ने बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। हालांकि, अय्यर 23वें वनडे अर्धशतक से चूक गए। उन्हें सैंटनर ने 39वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। अक्षर को ब्रेसवेल ने 42वें ओवर में आउट किया।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसने जीता गोल्डन बॉल अवॉर्ड? शमी और वरुण का टूटा दिल

राहुल और जडेजा ने लगाई नैया पार

हालांकि, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने हार्दिक पांड्या (18 गेंदों में 18) के साथ छठे विकेट के लिए 38 रनों की पार्टनरशिप की। भारत को आखिरी तीन ओवर में 12 रनों की दरकार थी। लग रहा था कि दोनों भारत को जिताकर लौटेंगे लेकिन काइल जैमीसन ने 48वें ओवर में हार्दिक को कॉट एंट बोल्ड कर दिया। इसके बाद, राहुल और रविंद्र जडेजा ने 49वें ओवर में भारत की जीत की नैया पार लगाई। जडेजा ने विलियम ओरूर्के के खिलाफ विजयी चौका लगाया। जडेजा ने 6 गेंदों में नाबाद 9 रन बनाए। राहुल 33 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक चौका और एक छक्का मारा। भारत तीन बार चैपिंयस ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती टीम बन गई है। भारत ने इससे पहले 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टूर्नामेंट जीता था। वहीं, 2002 में भारत और श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के संयुक्त विजेता थे। तब बारिश के कारण फाइनल का नतीजा नहीं निकला।

ये भी पढ़ें:शानदार प्रदर्शन किया, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर PM मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

मिचेल और ब्रेसवेल ने जड़ी फिफ्टी

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतक के दम पर सात विकेट पर 251 रन जुटाए। मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत करते हुए 10 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बटोरे। छठे ही ओवर में गेंदबाजी के लिए आए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग (15) को पवेलियन भेजा। वहीं, कप्तान रोहित ने कलाई के स्पिनर कुलदीप को 11वें ओवर में गेंद सौंपी, जिससे मैच का नक्शा ही बदल गया।

ये भी पढ़ें:भारत से कौन-सी 'दुश्मनी' निकाल रहे फिलिप्स? अब उड़ते हुए गिल का तोड़ा दिल

भारतीय स्पिनर्स फाइनल में छाए

कुलदीप ने पहली ही गेंद पर रचिन रविंद्र (29 गेंदों में 37) को बोल्ड किया। इसके साथ ही 57 रन की पहले विकेट की साझेदारी भी खत्म हो गई, जिसमें रविंद्र ने हार्दिक पंड्या को लगातार छक्का और दो चौके लगाए थे। उन्हें 28 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया था। अगले ओवर में कुलदीप ने केन विलियमसन (11) का रिटर्न कैच लपककर न्यूजीलैंड को सबसे करारा झटका दिया। न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में 75 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। भारत के चौतरफा स्पिन आक्रमण का कीवी टीम सामना नहीं कर सकी और अगली 81 गेंद में कोई चौका नहीं लगा।

ये भी पढ़ें:जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किया कमाल, कैलिस का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

ग्लेन फिलिप्स ने खेली अहम पारी

ग्लेन फिलिप्स (52 गेंदों में 34) ने कुलदीप को लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाकर इस दबदबे को तोड़ा। वरुण ने फिलिप्स को आउट करके पांचवें विकेट की 57 रन की साझेदारी तोड़ी। फिलिप्स उनकी गुगली का शिकार हुए। कुलदीप ने 40 और वरुण ने 45 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने रफ्तार के सहारे कीवी बल्लेबाजों को परेशान किया। जडेजा ने एक शिकार किया। भारतीय स्पिनरों ने 38 ओवर डाले और सिर्फ 144 रन दिए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक शिकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।