Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When will Team India Squad be announced for Champions Trophy 2025 why is BCCI delaying it Now make this request to ICC

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, BCCI क्यों कर रहा है देरी; अब ICC से करेगा ये रिक्वेस्ट

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई स्क्वॉड का ऐलान एक हफ्ते की देरी के साथ 18-19 जनवरी के आसपास कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान-यूएई में शुरू होगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम की घोषणा में देरी कर सकता है। हालांकि शुरू में यह उम्मीद की जा रही थी कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनंतिम टीम की घोषणा कर देगी, लेकिन अब इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की सीरीज के लिए टी20 टीम की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:प्रेमानंद महाराज से मिलकर मुंबई पहुंचे विराट कोहली- अनुष्का, वीडियो हुआ वायरल

आईसीसी अपने हर ग्लोबल इवेंट के लिए टीमों से कम से कम एक महीने पहले प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान करने को कहता है, जिसमें टीम एक महीने तक बदलाव कर सकती है। हालांकि, इस बार ICC ने टूर्नामेंट शुरू होने से 5 हफ्ते पहले टीमों से प्रोविजनल स्क्वॉड मांगा।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में की गई कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए समय मांग सकती है। उम्मीद है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई स्क्वॉड का ऐलान एक हफ्ते की देरी के साथ 18-19 जनवरी के आसपास कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान-यूएई में शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:हार से बौखलाये तमीम ने सारी हदें की पार, इंग्लैंड क्रिकेटर से हुई जमकर नोकझोंक

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 स्क्वॉड का ऐलान अगले कुछ दिनों में ही हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम में कोई चौंकाने वाला बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे, जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की कोई संभावना नहीं है। बेशक, ये दोनों बांग्लादेश सीरीज से भी अनुपस्थित थे।

बता दें, इंग्लैंड के भारत दौरे का आगाज 22 जनवरी से होना है। इंग्लिश टीम भारत 5 मैच की टी20 सीरीज के अलावा तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें