Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़We have probably seen Rohit Sharma for last time in Test cricket says Sunil Gavaskar and Ravi Shastri

रोहित शर्मा की टेस्ट पारी का हो चुका अंत! सुनील गावस्कर समेत तीन दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

  • सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने दावा किया है कि रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में शायद आखिरी बार खेलते हमने देख लिया। सिडनी टेस्ट मैच में खुद को रोहित शर्मा ने बाहर रखा। जसप्रीत बुमराह कप्तान के तौर पर नजर आए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक सुर में कहा है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच रोहित शर्मा का शायद आखिरी टेस्ट मैच था। रोहित शर्मा ने खुद को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट से बाहर रखा है। जसप्रीत बुमराह सीरीज में दूसरी बार कप्तानी करते हुए नजर आए। पर्थ टेस्ट मैच बीजीटी में भारत ने उन्हीं की कप्तानी में जीता था।

37 वर्ष के रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट में खुद को आराम देने का फैसला किया। रोहित तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 31 रन ही बना सके। सुनील गावस्कर ने पहले दिन के खेल के दौरान लंच ब्रेक में कहा, ‘‘इसके मायने ये हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये क्वॉलिफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा।’’

ये भी पढ़ें:वे क्यों नहीं कहते कि रोहित को ड्रॉप…बुमराह के बयान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर

उन्होंने आगे कहा, ‘‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ शुरू होगा और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को चाहेंगे जो 2027 फाइनल भी खेले। भारत वहां पहुंचता है या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन चयन समिति की यही सोच होगी।’’ ऐसे में उन्होंने कहा ,‘‘हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया ।’’

वहीं, टॉस प्रेजेंटेशन के बाद कमेंट्री में रोहित शर्मा को लेकर रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘टॉस के समय मेरे पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है और कहा कि शुभमन गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी। यह तब होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो और मानसिक रूप से आप वहां नहीं हों। यह कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए।’’

ये भी पढ़ें:दूध से मक्खी की तरह टीम से निकाले गए रोहित? टीम शीट में दूर-दूर तक नहीं है नाम

भारत श्रृंखला में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट हर हालत में जीतना है। अगर यहां टीम हारती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। भारत को अगली टेस्ट सीरीज जून में खेलनी है। इसको लेकर शास्त्री ने कहा, ‘‘अगर घरेलू सेशन चालू होता तो वह आगे खेलने की सोच भी सकता था, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस टेस्ट के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर देगा ।’’

शास्त्री ने आगे कहा, ‘‘वह युवा नहीं है और ऐसा नहीं है कि भारत के पास युवाओं की कमी है। बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम में आने की दहलीज पर हैं। कठिन फैसला है, लेकिन सभी को एक दिन यह फैसला लेना है।’’ पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित के फैसले की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ एकदम रोहित शर्मा वाला फैसला। सही समय पर टीम के लिए सही फैसला लेना, लेकिन इस मसले को लेकर इतना रहस्य समझ में नहीं आया। टॉस के समय भी इस पर बात नहीं की गई।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें