Devotional Night Bhojpuri Artists Thrill Devotees at Mata Maharani Temple Celebration जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर रातभर झूमे भक्त, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDevotional Night Bhojpuri Artists Thrill Devotees at Mata Maharani Temple Celebration

जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर रातभर झूमे भक्त

जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर रातभर झूमे भक्तजागरण में देवी की भक्ति गीतों पर रातभर झूमे भक्तजागरण में देवी की भक्ति गीतों पर रातभर झूमे भक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 28 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर रातभर झूमे भक्त

जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर रातभर झूमे भक्त 4 भोजपुरी कलाकारों ने जागरण में मचाया जमकर धमाल बिंद में माता महारानी मंदिर की स्थापना दिवस पर हुआ भव्य जागरण फोटो : माता जागरण : बिन्द बाजार में जागरण में भक्ति गीतों पर भोजपुरी कलाकार के साथ झुमते भक्त। बिन्द, निज संवाददाता। बाजार स्थित माता महारानी मंदिर की स्थापना दिवस पर भव्य जागरण हुआ। इसमें चार भोजपुरी कलाकारों ने देवी की भक्तिमय गीत गाकर जमकर धमाल मचाया। देवी की भक्ति गीतों पर भक्त रातभर झूमे। मौसम का मिजाज बदलने के बाद भी देवी की भक्ति गीत सुनने के लिए भक्त वहां डंटे रहे। कलाकारों ने देवी की वंदन गीत से जागरण की शुरुआत की। भोजपुरी कलाकार निशा उपाध्याय, खुशी कक्कड़, धनंजय शर्मा व शिवकुमार बिक्की ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नीमिया के डाढ़ मैया, हम तेरे द्वार आए हैं मां, ए हो थावे वाली मईया, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मइया का चोला लाल-लाल समेत अन्य भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे। इस दौरान जय माता दी के जयघोष से वातावरण गुंजायमान होता रहा। जागरण कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद सदस्य विपीन कुमार उर्फ चौधरी जी ने दीप जलाकर की। श्री चौधरी ने कहा कि जागरण से पहले ग्रामीणों के सहयोग से 15 दिवसीय रासलीला व भागवत कथा का आयोजन हुआ। कृष्णलीला समापन के बाद जागरण हुआ। इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में आपसी सद्भाव व प्रेम बढ़ता है। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच द्वारिका प्रसाद, राजेश कुमार, रविकांत गुप्ता, श्रवण पासवान, नवीन पाण्डेय, हैप्पी कुमार, शंकर चौधरी, अमरेश कुमार, बुद्धदेव प्रसाद व अन्य ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।