Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma was dropped from the team like a fly from milk His name is nowhere in the team sheet and squad

दूध से मक्खी की तरह टीम से निकाल दिए गए रोहित शर्मा? टीम शीट में दूर-दूर तक नहीं है नाम

  • कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच से पहले दूध से मक्खी की तरह टीम से बाहर निकाल दिए गए। ये कहना अब सही होगा, क्योंकि टीम शीट में दूर-दूर तक हिटमैन रोहित शर्मा का नाम नहीं है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on

सिडनी टेस्ट मैच की सुबह जब टॉस के लिए जसप्रीत बुमराह भारतीय जर्सी में नजर आए तो सभी को स्पष्ट हो गया था कि रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेलेंगे। कप्तानी कर रहे बुमराह ने बताया कि रोहित ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह का फैसला लेना उनकी लीडरशिप को दर्शाता है। हालांकि, हैरानी उस समय हुई, जब टीम शीट में भी उनका नाम दूर-दूर तक नहीं था। ऐसे में ये कहा जाना कि उनको दूध से मक्खी की तरह टीम से बाहर किया गया है तो यह कहना गलत नहीं होगा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा की जगह हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। वहां, उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर लगभग स्पष्ट कर दिया कि शायद रोहित सिडनी में ना खेलें। यहां तक कि नेट्स में और कैचिंग ड्रिल में भी रोहित शर्मा नजर नहीं आए तो सभी ने यही मान लिया था कि मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का इस दौरे पर आखिरी टेस्ट था। यही शुक्रवार 3 जनवरी की सुबह हुआ। अब इंडिया का अगला टेस्ट 6 महीने बाद है। ऐसे में रोहित का टेस्ट करियर लगभग खत्म कहा जा रहा है।

आमतौर पर किसी खिलाड़ी को ड्रॉप किया जाता है तो उसका नाम टीम शीट में होता है, लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह की यह बात सही भी है कि उन्होंने खुद को टीम से बाहर रखा है। यही कारण है कि वे टीम शीट में नहीं हैं। वे इस मैच में किसी भी तरह भाग नहीं खेल पाएंगे। आकाश दीप इंजर्ड हैं। ऐसे में वे भी इस शीट में शामिल नहीं हैं। हालांकि, रोहित ड्रेसिंग रूम में पहले दिन जरूर नजर आए। उनकी जगह इस मैच में शुभमन गिल खेल रहे हैं। शुभमन गिल ने पहली पारी में नंबर तीन पर खेलते हुए सिर्फ 20 रन बनाए और फिर से ओपन करने उतरे केएल राहुल भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टॉस से पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कुछ बातचीत भी हुई। इसके बाद उनका नाम टीम शीट में ही नहीं था। टॉस के लिए जसप्रीत बुमराह आए, जो इस सीरीज में एक मैच में कप्तानी कर चुके हैं और टीम को जीत दिला चुके हैं। इसके बाद तीन मैचों में रोहित कप्तान थे, जिसमें से दो मैच भारत हार गया और एक ड्रॉ मैच देखने को मिला। ये सीरीज का आखिरी मैच है, जिसके बाद तय होगा कि सीरीज की स्कोरलाइन क्या होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें