Virat Kohli holds the record of Most times Scoring 400 plus runs In an IPL Season He did it 11 Time Rohit Sharma 8 time विराट कोहली ने IPL में 400+ वाले रिकॉर्ड को किया और भी मजबूत, जो अगले कई सालों तक रहेगा अटूट, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Virat Kohli holds the record of Most times Scoring 400 plus runs In an IPL Season He did it 11 Time Rohit Sharma 8 time

विराट कोहली ने IPL में 400+ वाले रिकॉर्ड को किया और भी मजबूत, जो अगले कई सालों तक रहेगा अटूट

विराट कोहली ने IPL में 400+ रन एक सीजन में सबसे ज्यादा बार बनाने वाले रिकॉर्ड को और भी मजबूत कर लिया है। रोहित शर्मा पीछे छूट गए हैं। रोहित शर्मा ने सिर्फ 8 बार 400 प्लस रन एक सीजन में बनाए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली ने IPL में 400+ वाले रिकॉर्ड को किया और भी मजबूत, जो अगले कई सालों तक रहेगा अटूट

विराट कोहली ने रविवार 27 अप्रैल को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक शानदार पारी खेली। भले ही उन्होंने आईपीएल 2025 का सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा, लेकिन ये मैच जिताऊ पारी के लिए जाना गया, क्योंकि दूसरे छोर से क्रुणाल पांड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी। इसी पारी के दौरान विराट कोहली ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे पहले 400 रनों का आंकड़ा पार किया। इसी के साथ उन्होंने अपने एक रिकॉर्ड को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया, जो आने वाले कुछ सालों में टूटने वाला नहीं है, क्योंकि सिर्फ रोहित शर्मा ही उनके करीब हैं, जो एक्टिव हैं, लेकिन वह भी विराट से काफी पीछे हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक सीजन में 400 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 11वीं बार आरसीबी के लिए अकेले 400 प्लस रन एक सीजन में बनाए हैं। आरसीबी के लिए लगातार 18वां सीजन खेल रहे विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है, लेकिन इन खिलाड़ियों ने 9-9 बार ही आईपीएल में 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 8 बार ये कारनामा किया है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 के बीच सुनील जोशी की 'नए चांस' पर नजर, क्या BCCI कबूल करेगा दावेदारी?

IPL में सबसे ज्यादा बार सीजन में 400 प्लस रन

11 बार - विराट कोहली

9 बार - सुरेश रैना

9 बार - शिखर धवन

9 बार - डेविड वॉर्नर

8 बार - रोहित शर्मा

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2025 से पहले 2024, 2023, 2021, 2020, 2019, 2018, 2016, 2015, 2013 और 2011 में ये एक सीजन में 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। वे 2008, 2009, 2010, 2012, 2014, 2017 और 2022 में ही 400 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के ही नाम दर्ज है। उन्होंने 2016 में 973 रन बनाए थे। एक सीजन में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रन की पारी खेलने वाले भी विराट कोहली ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।