वे क्यों नहीं कहते कि रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया है…जसप्रीत बुमराह के बयान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
- मार्क टेलर का मानना है कि रोहित शर्मा को उनकी खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप किया गया है और भारत को इसे खुलकर बोलना चाहिए था। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के बयान की आलोचना की है।
रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में आराम दिए जाने वाले बयान को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क टेलर ने टीम इंडिया की आलोचना की है। टेलर का यह बयान तब आया जब जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान कहा कि रोहित ने खुद बाहर बैठने का फैसला किया, उनका कहना था कि हिटमैन को ड्रॉप नहीं किया गया है। टेलर ने बुमराह के इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा वह सही बयान नहीं था। टेलर का मानना है कि रोहित शर्मा को उनकी खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप किया गया है और भारत को इसे खुलकर बोलना चाहिए था।
मार्क टेलर ने ट्रिपल एम क्रिकेट पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मैं इसे क्या कहूंगा। यह एक बार फिर मुद्दे से भटकने जैसा है। असल बात यह है कि किसी देश का कप्तान अंतिम टेस्ट मैच, किसी सीरीज का अंतिम निर्णायक टेस्ट मैच नहीं खेलता। उसे टीम से बाहर कर दिया गया है और मुझे नहीं पता कि वे क्यों नहीं कहते कि उसे टीम से बाहर कर दिया गया है। इसका मतलब यह नहीं है कि उसे हमेशा के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है, इसका मतलब है कि वह इस मैच को मिस कर रहा है क्योंकि वह फॉर्म में नहीं है। दुर्भाग्य से यह पेशेवर खेल है।"
दूसरी ओर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर इस फैसले से हैरान हैं और उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा पहले कभी नहीं देखा। गावस्कर ने आश्चर्य जताया कि क्या यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब किसी कप्तान ने मैच से आराम लेने का फैसला किया है।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे लगता है कि इसका मतलब यह है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। मुझे लगता है कि मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी मैच होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगा, इसलिए वे किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश करेंगे जो 2027 के फाइनल के लिए उपलब्ध हो। भारत फाइनल में पहुंचता है या नहीं, यह अलग बात है, लेकिन मुझे लगता है कि चयन समिति यही करेगी। इसलिए शायद हमने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार देखा है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।