Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mark Taylor slams Rohit Sharma resting antics at SCG Jasprit Bumrah why they just do not say he is been dropped

वे क्यों नहीं कहते कि रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया है…जसप्रीत बुमराह के बयान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर

  • मार्क टेलर का मानना है कि रोहित शर्मा को उनकी खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप किया गया है और भारत को इसे खुलकर बोलना चाहिए था। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के बयान की आलोचना की है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on

रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में आराम दिए जाने वाले बयान को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क टेलर ने टीम इंडिया की आलोचना की है। टेलर का यह बयान तब आया जब जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान कहा कि रोहित ने खुद बाहर बैठने का फैसला किया, उनका कहना था कि हिटमैन को ड्रॉप नहीं किया गया है। टेलर ने बुमराह के इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा वह सही बयान नहीं था। टेलर का मानना है कि रोहित शर्मा को उनकी खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप किया गया है और भारत को इसे खुलकर बोलना चाहिए था।

ये भी पढ़ें:दूध से मक्खी की तरह टीम से निकाले गए रोहित? टीम शीट में दूर-दूर तक नहीं है नाम

मार्क टेलर ने ट्रिपल एम क्रिकेट पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मैं इसे क्या कहूंगा। यह एक बार फिर मुद्दे से भटकने जैसा है। असल बात यह है कि किसी देश का कप्तान अंतिम टेस्ट मैच, किसी सीरीज का अंतिम निर्णायक टेस्ट मैच नहीं खेलता। उसे टीम से बाहर कर दिया गया है और मुझे नहीं पता कि वे क्यों नहीं कहते कि उसे टीम से बाहर कर दिया गया है। इसका मतलब यह नहीं है कि उसे हमेशा के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है, इसका मतलब है कि वह इस मैच को मिस कर रहा है क्योंकि वह फॉर्म में नहीं है। दुर्भाग्य से यह पेशेवर खेल है।"

ये भी पढ़ें:शर्मनाक रिकॉर्ड! रोहित बीच सीरीज में बाहर होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

दूसरी ओर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर इस फैसले से हैरान हैं और उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा पहले कभी नहीं देखा। गावस्कर ने आश्चर्य जताया कि क्या यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब किसी कप्तान ने मैच से आराम लेने का फैसला किया है।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे लगता है कि इसका मतलब यह है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। मुझे लगता है कि मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी मैच होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगा, इसलिए वे किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश करेंगे जो 2027 के फाइनल के लिए उपलब्ध हो। भारत फाइनल में पहुंचता है या नहीं, यह अलग बात है, लेकिन मुझे लगता है कि चयन समिति यही करेगी। इसलिए शायद हमने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार देखा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें