Muzaffarpur Counseling Only 10 Candidates Attend Despite Third Opportunity 10 फीसदी अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में हुए उपस्थित, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Counseling Only 10 Candidates Attend Despite Third Opportunity

10 फीसदी अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में हुए उपस्थित

मुजफ्फरपुर में सोमवार को केवल 10 फीसदी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। टीआरई-3 के तहत 266 अभ्यर्थियों को स्लॉट आवंटित हुए, लेकिन केवल 29 ही आए। पहले की काउंसलिंग में प्रमाणपत्र में गड़बड़ी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
10 फीसदी अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में हुए उपस्थित

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में सोमवार को 10 फीसदी अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में उपस्थित हुए। टीआरई-3 के अभ्यर्थियों को तीसरी बार काउंसलिंग का मौका मिला था। जिन अभ्यर्थियों के पहले के दो काउंसलिंग में प्रमाणपत्र में गड़बड़ी मिली थी या किसी कारणवश अनुपस्थित रहे थे, उन्हें तीसरा मौका दिया गया था।

जिले में 266 अभ्यर्थियों को स्लॉट आवंटित हुआ था। इनमें 29 अभ्यर्थी ही आए। 266 में 60 फीसदी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र में गड़बड़ी मिली थी, जिसकी वजह से उनकी काउंसलिंग पूरी नहीं हो पाई थी। सोमवार को जिला निबंधन परामर्श केन्द्र में काउंसलिंग कैम्प लगाया गया था। इसमें सुबह के स्लॉट के एक भी अभ्यर्थी नहीं आए। देर शाम हर स्लॉट में अलग अलग काउंटर पर दो चार अभ्यर्थी आते रहे। इनमें भी आधा दर्जन अभ्यर्थी अपना सही प्रमाणपत्र तीसरी बार में भी नहीं दे पाए। अधिकारियों ने कहा कि प्रमाणपत्र में गड़बड़ी वाले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए ही नहीं। इसके साथ ही जिनकी अन्य जगहों पर नौकरी हो गई, इस वजह से वे भी काउंसलिंग में नहीं आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।