Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Akram talks about Champions Trophy 2025 for the first time

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पहली बार बोले वसीम अकरम, कहा- पाकिस्तान इसकी मेजबानी के लिए तैयार है

  • वसीम अकरम ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बात की। वे चैंपियंस ट्रॉफी अपने हाथ में लेकर कोक स्टुडियो के इवेंट में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Dec 2024 10:46 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बात की। वे चैंपियंस ट्रॉफी अपने हाथ में लेकर कोक स्टुडियो के इवेंट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को कहा कि आपसे सभी को उम्मीदें हैं कि ऐसे ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपनी सीट पर बैठे रहना। हालांकि, अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य अधर में है, क्योंकि आईसीसी ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर ही खेली जाएगी या नहीं। फरवरी-मार्च में इसका आयोजन होना है, जिसकी मेजबाना आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है।

वसीम अकरम ने इस इवेंट में कहा, "मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं दो घंटे से देख रहा था कि आप ऐसे बैठे हैं। आपका पैशन टिपिकल पाकिस्तानी पैशन है। यह चैंपियंस ट्रॉफी है, जो पाकिस्तान में हो रही है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है।" बता दें कि भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने की बात कही जा रही है। इसमें पाकिस्तान में 10 मैच और दुबई में पांच मैचों का आयोजन हो सकता है। भारत के सभी लीग मैच दुबई में और एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दुबई में हो सकता है।

भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान अपनी टीम भेजने से मना किया है। उधर, पाकिस्तान इस बात पर अड़िग है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होना चाहिए। अगर हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है तो भारत में आगे होने वाले सभी इवेंट्स के लिए इस फॉर्मेले को अपनाया जाना चाहिए। भारत में 2026 में टी20 विश्व कप होना है, जो श्रीलंका की सह-मेजबानी में होना है। अगर पाकिस्तान की शर्तों को मान लिया जाता है तो फिर टी20 विश्व कप का फाइनल श्रीलंका में शेड्यूल करना पड़ सकता है। इस पर आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। जल्द इस पर फैसला होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें