Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Akram On IND vs NZ Champions trophy Final Favourite but in pressure

हालात से परिचित, लेकिन...दुबई में भारत को फायदे पर पाकिस्तान दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा दावा

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी बातें हो रही हैं। कोई दुबई में भारत को फायदा मिलने का दावा कह रहा है। कोई टीम इंडिया के स्पिन अटैक को लेकर बातें कर रहा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 March 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
हालात से परिचित, लेकिन...दुबई में भारत को फायदे पर पाकिस्तान दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा दावा

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी बातें हो रही हैं। कोई दुबई में भारत को फायदा मिलने का दावा कह रहा है। कोई टीम इंडिया के स्पिन अटैक को लेकर बातें कर रहा है। इस बीच पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने बड़ी बात कही है। अकरम ने कहा है कि भले ही भारत हालात से परिचित है, लेकिन फिर भी दबाव उसके ही ऊपर रहेगा। गौरतलब है कि ग्रुप स्टेज पर खेले गए मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 44 रनों से मात दी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इसका मनोवैज्ञानिक फायदा मिल सकता है। हालांकि दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे भारत को सतर्क रहने की जरूरत है।

दबाव भारत पर होगा
वसीम अकरम ने एक क्रिकेट शो पर बात करते हुए कहाकि न्यूजीलैंड ने भी दुबई में मैच खेला है। ऐसे में उन्हें विकेट को लेकर थोड़ा आइडिया होगा। भारत यहां पर फेवरिट जरूर होगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि मुकाबला 70-30 का होगा। फाइनल का दबाव है और इसको देखते हुए भारत 60-40 के अनुपात से आगे रह सकता है। इसके अलावा वसीम अकरम ने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर की भी तारीफ की है। उन्होंने सैंटनर की पूर्व कप्तान विलियमसन से भी तुलना की है। पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहाकि सैंटनर और विलियमसन बहुत ही शांत व्यक्तित्व हैं। दोनों की मौजूदगी से भी माहौल पर असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी, अंपायर और मैच रेफरी कौन?
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर मिलर का फूटा गुस्सा, दुबई जाने पर सुनाई खरी-खोटी
ये भी पढ़ें:ये कैसी मेजबानी है…टीम के लिए 6 और देश के लिए 15 दिन में खत्म हो गया ICC इवेंट

दुबई को लेकर तमाम दावे
गौरतलब है केन विलियमन की कप्तानी में न्यूजीलैंड साल 2019 के फाइनल में पहुंचा था। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि फाइनल में वेन्यू दुबई है और भारत ने अपने सभी मैचेज यहीं पर खेले हैं। ऐसे में इसको लेकर काफी बातें हो रही हैं। तमाम क्रिकेटर्स का भी कहना है कि भारत को इसका फायदा मिल रहा है। हालांकि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने इस बात को पूरी तरह से खारिज किया है। उनका कहना है कि हमें जो पिच मिलती है, उसपर खेलते हैं। इसके बारे में हमें भी कुछ पता नहीं होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें