चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी, भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में अंपायर और मैच रेफरी कौन
- चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए ऑफिशियल्स के नाम का भी ऐलान कर दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है। अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए ऑफिशियल्स के नाम का भी ऐलान कर दिया है। इसके तहत दोनों ऑन फील्ड अंपायरों, थर्ड अंपायर और मैच रेफरी के नाम घोषित किए गए हैं। गौरतलब है कि भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
यह दोनों हैं ग्राउंड अंपायर
नौ मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में पॉल रिफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑन फील्ड अंपायर होंगे। यह दोनों आईसीसी के अंपायरों के इलीट पैनल के सदस्य हैं। इन दोनों ने सेमीफाइनल मैच में भी अंपायरिंग की थी। जहां, इलिंगवर्थ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में अंपायर थे, वहीं रिफेल ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल में यही भूमिका निभाई थी। इलिंगवर्थ ने चार बार आईसीसी अंपायर का इनाम जीता है। हाल में वह 2023 वनडे वर्ल्डकप और 2024 के टी20 वर्ल्डकप फाइनल में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। वह ग्रुप स्टेज पर भारत और न्यूजीलैंड मुकाबले में भी अंपायर थे।
कौन है थर्ड अंपायर
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए थर्ड अंपायर के नाम का भी ऐलान हो चुका है। यह भूमिका जोएल विल्सन निभाएंगे। इसके अलावा कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर की भूमिका में होंगे। यह दोनों भी आईसीसी एलीट अंपायरों की लिस्ट में शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे सेमीफाइनल में भी अहम जिम्मेदारी निभाई थी। इस दौरान धर्मसेना फील्ड अंपायर और जोएल विल्सन थर्ड अंपायर थे। इसके अलावा मैच रेफरी की भूमिका में रंजन मदुगले होंगे। वह आईसीसी मैच रेफरी एलीट पैनल के सबसे अनुभवी सदस्य हैं।
अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शनरोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंची है। उसने लीग मैचों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया है। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को धाकड़ अंदाज में मात दी है। न्यूजीलैंड की टीम भले ही लीग मैच में भारत से हार चुकी है, लेकिन उसे कमतर आंकना गलत होगा।