एमएस धोनी के खिलाफ विराट कोहली ने चली थी चाल, महीनों बाद तेज गेंदबाज यश दयाल ने उठाया राज से पर्दा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया आखिरी लीग मैच किसी नॉकआउट से कम नहीं था, आरसीबी ने यह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी और सीएसके का पत्ता कट गया था।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने प्लेऑफ तक का रास्ता तय नहीं किया था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) प्लेऑफ में पहुंच गया था। आरसीबी और सीएसके का जो आखिरी लीग मैच था, वह किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं था, क्योंकि आरसीबी को वह मैच कम से कम 18 रनों से जीतना था, वहीं सीएसके को बस जीत दर्ज करनी थी या फिर 18 रनों से कम के अंतर से हारना था। इस मैच में यश दयाल का फाइनल ओवर अभी तक याद किया जाता है। 18 मई को खेले गए मैच के महीनों बाद यश दयाल ने बताया कि एमएस धोनी को लेकर विराट कोहली का मास्टरप्लान उनके काम आया था। सीएसके को आखिरी मैच में क्वॉलिफाई करने के लिए 17 रन बनाने थे, जबकि जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी, यश दयाल की पहली ही गेंद पर एमएस धोनी ने छक्का उड़ा दिया था।
न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में यश दयाल ने बताया, ‘जब माही भाई ने वो छक्का लगाया था, तो मैं यही सोच रहा था कि मैं क्यों हमेशा ऐसी स्थिति में फंस जाता हूं। सामने बैटर छक्का लगाता है और मेरी टीम हार जाती है। फिर विराट भाई मेरे पास आए, उन्होंने मुझसे बात की। बोला कुछ समय चाहिए तो लगा ले। फिर उन्होंने पेस के बारे में बताया कि माही भाई को तेज नहीं फेंकना है। माही भाई को स्लोअर फेंकनी है, तेज फेंकेगा तो ये देखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी कि छक्का गया कि नहीं गया।’
यश दयाल ने आगे कहा, ‘इस पूरे डिसकशन में मुझे यह समझ आ गया कि माही भाई को तेज गेंद नहीं फेंक सकते हैं। तेज फेंकूंगा तो वो कहीं भी मार देंगे। बेस्ट बॉल मेरी यही थी और मुझे स्लोअर पर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस था। कंट्रोल कर पा रहा था मैंने बैकहैंड फेंका और वो काम कर गई और विकेट मिला।’ धोनी 13 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए थे। सीएसके ने 27 रनों से मैच गंवाया था और प्लेऑफ के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।