Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli has been playing domestic cricket for 13 years when did Root Smith and Williamson play their last Match

विराट कोहली को घरेल क्रिकेट हुए 13 साल…फैब-4 में शामिल रूट, स्मिथ और विलियमसन ने कब खेला था आखिरी फर्स्ट क्लास मैच?

  • विराट कोहली के आखिरी रणजी मुकाबले की करें तो, 2012 नवंबर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ वह आखिरी बार रेड बॉल क्रिकेट से डोमेस्टिक मैच खेलने उतरे थे। पहली पारी में उन्होंने 19 गेंदों पर 14 तो दूसरी पारी में 65 गेंदों पर 43 रन बनाए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फेल हुई टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी जा रही है। बीसीसीआई ने इसके लिए सख्त नियम भी बना दिए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के आगामी रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलने की संभावना बढ़ गई है। अगर विराट कोहली दिल्ली की ओर से रणजी मुकाबला खेलते हैं तो वह डोमेस्टिक क्रिकेट में लाल गेंद से 13 साल बाद क्रिकेट खेलेंगे। जी हां, किंग कोहली ने आखिरी रणजी मुकाबला 2012 में खेला था, वहीं फैब-4 में शामिल जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ ने डोमेस्टिक क्रिकेट में आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2024 में ही खेला था।

ये भी पढ़ें:परिवार पर पाबंदी, एड शूट बैन...खिलाड़ियों की मौज खत्म, BCCI ने जारी किए 10 नियम

बात विराट कोहली के आखिरी रणजी मुकाबले की करें तो, 2012 नवंबर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ वह आखिरी बार रेड बॉल क्रिकेट से डोमेस्टिक मैच खेलने उतरे थे। पहली पारी में उन्होंने 19 गेंदों पर 14 तो दूसरी पारी में 65 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। दोनों ही पारियों में उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

जो रूट काउंटी क्रिकेट में एक्टिव रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण यह है कि उन्हें आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, जिससे उन्हें उसी समय होने वाले घरेलू टूर्नामेंटों के लिए उपलब्ध रहने का मौका मिल जाता है। रूट ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास घरेलू मैच 2024 में यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में ससेक्स के खिलाफ खेला था। पहली पारी में उन्होंने 88 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन दूसरी पारी में मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ये भी पढ़ें:हॉटस्टार नहीं, यहां बिल्कुल फ्री में देखें KAR vs VID फाइनल लाइव

वहीं बात केन विलियमसन की करें तो, केन विलियमसन का करियर ग्राफ पिछले कुछ समय में काफी नीचे आया है, चोट के कारण लंबे समय तक ब्रेक लेने का सीधा असर उनके खेल पर पड़ा है। 2024 में चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से चूकने के बाद, विलियमसन ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और ऑकलैंड के बीच मैच के लिए प्लंकेट शील्ड में वापसी की। उन्होंने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए 60 और 4 रन बनाए।

स्टीव स्मिथ 2024 में फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने शेफील्ड शील्ड में कुछ डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास मैच खेलकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले लय में आने की कोशिश की। वह आखिरी बार अक्टूबर में विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए घरेलू मैच में उतरे थे। स्मिथ दो पारियों में सिर्फ तीन रन बना पाए। पहली पारी में उन्होंने 29 गेंदों पर 3 रन बनाए, वहीं दूसरी इनिंग में वह खाता भी नहीं खोल पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें