Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Karnataka vs Vidarbha Final Live Streaming Vijay Hazare Trophy 2024 25 When Where and How To Watch KAR vs VID Live Match

Karnataka vs Vidarbha Final Live Streaming: हॉटस्टार नहीं, यहां बिल्कुल फ्री में देखें KAR vs VID फाइनल लाइव

  • Karnataka vs Vidarbha Final Live Streaming- विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला कर्नाटक और विदर्भ के बीच शनिवार, 18 जनवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाना है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on

Karnataka vs Vidarbha Final Live Streaming- विजय हजारे ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले का मंच सज चुका है। चार बार की चैंपियन कर्नाटक के साथ विदर्भ ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट में गजब की फॉर्म में चल रहे विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने एक और यादगार पारी खेलते हुए टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। महाराष्ट्र के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 88 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के बाद उनका इस टूर्नामेंट में औसत 752 का हो गया है, वह टूर्नामेंट के हाइएस्ट स्कोरर भी हैं। करुण नायर अपनी पूरानी टीम से खिताबी मुकाबले में भिड़ने जा रहे हैं जिसकी कमान मयंक अग्रवाल संभाल रहे हैं। मयंक 619 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। आइए कर्नाटक वर्सेस विदर्भ मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:परिवार पर पाबंदी, एड शूट बैन...खिलाड़ियों की मौज खत्म, BCCI ने जारी किए 10 नियम

कब खेला जाएगा कर्नाटक वर्सेस विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला?

Karnataka vs Vidarbha विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच शनिवार, 18 जनवरी को खेला जाएगा।

KAR vs VID Vijay Hazare Trophy Final कहां खेला जाएगा?

कर्नाटक वर्सेस विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाना है।

Karnataka vs Vidarbha विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल कितने बजे शुरू होगा?

KAR vs VID Vijay Hazare Trophy Final भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ बजे शुरू होगा, जबकि दोनों कप्तान टॉस के लिए आधा घंटा पहले यानी 1 बजे मैदान पर उतरेंगे।

ये भी पढ़ें:कोच साहब ने ऐसा नहीं... गंभीर ने सरफराज को फंसाया तो भड़के हरभजन सिंह

कर्नाटक वर्सेस विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल टीवी पर कैसे देखें लाइव?

Karnataka vs Vidarbha विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल टीवी पर स्पोर्ट्स18 के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।

KAR vs VID Vijay Hazare Trophy Final की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

कर्नाटक वर्सेस विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल ऑनलाइन आप जियोसिनेमा पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें